0

मंत्री विजय शाह को धमकी देने वाला मुकेश गिरफ्तार: कहा- काम ऐसा करो कि पूरी सरकार हिल जाए – Khandwa News

मंत्री को धमकाने वाला आरोपी मुकेश दरबार।

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश दरबार को राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व कांग्रेसी मुकेश दरबार के खिलाफ रासुका (NSA) की कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद मंत्री समर्थक

.

जेल भेजने की कार्रवाई के दौरान आरोपी मुकेश दरबार ने पत्रकारों से कहा कि उसे इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उसने मंत्री को धमकी दी है। उसने कहा,

काम तो ऐसा करो कि पूरी सरकार हिल जाए।

QuoteImage

मंत्री को धमकी देने के कारण पर मुकेश दरबार ने कहा कि मंत्री ने उसे बहुत परेशान कर रखा था और उस पर कई केस लाद दिए थे। मुकेश दरबार ने बताया कि उसने मंत्री से चार बार मिलकर मुकदमे हटवाने का आग्रह किया था, लेकिन मंत्री ने उसकी बात नहीं मानी और उस पर और मुकदमे करवा दिए।

‘800 किमी दूर पेशी पर आता था’

मुकेश दरबार ने बताया कि वह 800-800 किलोमीटर दूर से पेशी पर आता था, लेकिन मंत्री और उनके लोग गवाही पर भी नहीं आते थे, जिससे हर पेशी बेकार जाती थी। उसने मंत्री के लोगों से भी मुकदमे खत्म कराने की बात कही थी, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। इसीलिए उसने कहा कि मुकदमे खत्म करो या फिर बात बिगड़ जाएगी।

आरोपी दरबार ने मंत्री को लेकर आगे कहा कि यह अच्छी राजनीति नहीं है, गंदी राजनीति है। उसने कहा कि 35 साल में मंत्री अपनी राजनीति को व्यवस्थित नहीं कर पाए हैं।

#मतर #वजय #शह #क #धमक #दन #वल #मकश #गरफतर #कह #कम #ऐस #कर #क #पर #सरकर #हल #जए #Khandwa #News
#मतर #वजय #शह #क #धमक #दन #वल #मकश #गरफतर #कह #कम #ऐस #कर #क #पर #सरकर #हल #जए #Khandwa #News

Source link