0

दतिया जेल में भाई दूज का त्योहार मनाया गया: 700 से ज्यादा बहनें भाइयों से मिलीं, 5 महिला कैदियों के भाई भी पहुंचे – datia News

दतिया जिला जेल में भाई दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल में बंद 269 कैदियों में से 9 महिलाएं हैं। जेल में बंद भाइयों से मिलने 700 से अधिक बहनें पहुंची हैं। साथ ही 5 महिला कैदियों के भाई भी उनसे मिलने आए हैं।

.

जेल अधीक्षक ओपी पांडे ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बंदियों को केवल मिठाई खिलाई जा रही है। जेल के भीतर किसी अन्य सामान को ले जाने की अनुमति नहीं है। प्रशासन ने त्योहार की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली थीं।

जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बहनें अपने बंदी भाइयों को टीका लगा रही हैं। इस तरह जेल में भी भाई-बहन का यह पवित्र त्योहार पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

#दतय #जल #म #भई #दज #क #तयहर #मनय #गय #स #जयद #बहन #भइय #स #मल #महल #कदय #क #भई #भ #पहच #datia #News
#दतय #जल #म #भई #दज #क #तयहर #मनय #गय #स #जयद #बहन #भइय #स #मल #महल #कदय #क #भई #भ #पहच #datia #News

Source link