0

सिंगरौली में धर्मांतरण मामले में टीचर समेत 2 आरोपी गिरफ्तार: 50 से अधिक ग्रामीणों का धर्म बदलवाने की तैयारी थी – Singrauli News

करसुआ राजा गांव में लगी धर्मसभा की तस्वीर।

सिंगरौली जिले में धर्मांतरण के एक मामले कार्रवाई की गई है। माड़ा थाना पुलिस ने रविवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।

.

कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के अनुसार, शिकायत मिलने पर विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को जानकारी मिली कि करसुआ राजा गांव में धार्मिक सभा का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर छापेमारी की गई तो वहां 50 से अधिक लोग मौजूद मिले।

पुलिस ने इन्हें पकड़ा

पुलिस ने मुख्य आरोपी टीचर कमलेश साकेत और अरविंद साकेत को गिरफ्तार किया है। दोनों कोटिया के रहने वाले हैं। कमलेश करसुआ के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाता है। मौके से ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य मिला है। कल सोमवार को पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

धर्मसभा में बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे थे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है। लेकिन अनैतिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#सगरल #म #धरमतरण #ममल #म #टचर #समत #आरप #गरफतर #स #अधक #गरमण #क #धरम #बदलवन #क #तयर #थ #Singrauli #News
#सगरल #म #धरमतरण #ममल #म #टचर #समत #आरप #गरफतर #स #अधक #गरमण #क #धरम #बदलवन #क #तयर #थ #Singrauli #News

Source link