बैतूल के चिचोली में रविवार को सामुदायिक आदिवासी मंगल भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन समारोह का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने रंग-गुलाल के
.
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और फाग गायन किया। इस अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं का विशेष सम्मान भी किया गया।
अपने संबोधन में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मालवीय ने कहा कि बुजुर्ग हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं और उनके आशीर्वाद से हम जीवन की राह पर चलते हैं। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और संस्कार पर जोर देते हुए यह भी कहा कि जीवन होली के रंगों की तरह है, जिसे प्रेम और सद्भावना से जीना चाहिए।
कार्यक्रम में महिलाओं ने सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखते हुए एक-दूसरे से पहेलियां पूछीं और उनका सटीक उत्तर दिया। महिलाओं ने होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य भी किया और इस अवसर को पूरी उमंग और उल्लास के साथ मनाया।
देखें तस्वीरें-

#रगगलल #क #सथ #महलओ #न #मनय #तयहर #चचल #क #मगल #भवन #म #हल #मलन #समरह #नगर #पलक #अधयकष #भ #शमल #हई #Betul #News
#रगगलल #क #सथ #महलओ #न #मनय #तयहर #चचल #क #मगल #भवन #म #हल #मलन #समरह #नगर #पलक #अधयकष #भ #शमल #हई #Betul #News
Source link