भोपाल के गोविंदपुरा इलाके के विजय मार्केट बरखेड़ा में शनिवार रात सब्जी खरीदने गई एक महिला टीचर के साथ झपटमारी की घटना हुई। बाइक सवार बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। हालांकि, टीचर के बेटे ने आरोपियों की बाइक का नंबर देख लिया, जिसके आधार पर पुलिस जां
.
पुलिस के अनुसार, अवधपुरी वल्लभ नगर निवासी प्रभा सिंह (36) एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शनिवार रात करीब 8:30 बजे वे अपने बेटे के साथ विजय मार्केट बरखेड़ा में सब्जी खरीदने गई थीं। इसी दौरान, बाइक पर सवार दो बदमाशों में से पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से पर्स झपट लिया और दोनों तेजी से भाग निकले।
प्रभा सिंह के बेटे ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और बाइक का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद मां-बेटे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
#भपल #म #बदमश #न #महल #टचर #क #परस #छन #बट #न #पछ #कर #आरपय #क #बइक #नबर #नट #कय #पलस #जच #म #जट #Bhopal #News
#भपल #म #बदमश #न #महल #टचर #क #परस #छन #बट #न #पछ #कर #आरपय #क #बइक #नबर #नट #कय #पलस #जच #म #जट #Bhopal #News
Source link