0

Weather of MP: 19 मार्च से बदलेगा प्रदेश का मौसम… रीवा, जबलपुर व शहडोल सहित 15 जिलों में होगी बारिश

प्रदेश में मौसम प्रणालियों से नमी के कारण बादल छाए। इस दौरान दिन का तापमान गिरा और रात का बढ़ गया। मंगलवार से बादल छंटेंगे। 19 मार्च से रीवा, जबलपुर, शहडोल में बारिश और ओले की संभवना है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 16 Mar 2025 09:46:39 PM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Mar 2025 09:48:16 PM (IST)

मध्य प्रदेश में होगी बारिश। (फोटो- एआई जनरेटेड)

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन रात का तापमान बढ़ गया है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार से बादल छंटने के कारण रात के तापमान में कुछ गिरावट होने लगेगी। उधर, 19 मार्च से रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

  • मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उससे एक द्रोणिका भी संबद्ध है।
  • उत्तर-पूर्वी राजस्थान एवं उससे लगे हरियाणा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। इस चक्रवात से लेकर मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका बनी हुई है।

रीवा, जबलपुर व शहडोल संभाग में हो सकती है बारिश

  • वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि हवा के साथ नमी आने के कारण बादल बने हुए हैं। मंगलवार से बादल छंटने के साथ ही दिन का तापमान बढ़ने लगेगा, जबकि रात के तापमान में कुछ कमी दर्ज होगी।
  • मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पास एक द्रोणिका बनने के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिलेगी। इस वजह से रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में दो-तीन दिनों तक वर्षा हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बादल छा सकते हैं। बूंदाबांदी होने की भी संभावना रहेगी।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-weather-of-mp-the-weather-of-the-state-will-change-from-march-19-there-will-be-rain-in-15-districts-including-rewa-jabalpur-and-shahdol-8383303
#Weather #मरच #स #बदलग #परदश #क #मसम.. #रव #जबलपर #व #शहडल #सहत #जल #म #हग #बरश
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-weather-of-mp-the-weather-of-the-state-will-change-from-march-19-there-will-be-rain-in-15-districts-including-rewa-jabalpur-and-shahdol-8383303