.
शहर के बीएसआई मैदान पर रविवार को पीपीसीए अकादमी और डीसीए के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया। इसमें आदर्श राय ने 43 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली। राय की पारी की बदौलत पीपीसीए अकादमी ने डीसीए की टीम को 54 रन से हराया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इसमें सलामी बल्लेबाज सेमसन ने 19 गेंद पर 15 रन, आदर्श राय ने 43 गेंद पर 69 रन, विकास सास्तय 19 गेंद पर 35 रन, नरेन्द्र गहलोत ने 12 गेंद पर 13 रन, आदित्य अग्रवाल ने 14 गेंद पर 22 रन, वीर गावा ने 7 गेंद पर 21 रन बनाए थे। इधर, डीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नगेन्द्र व्यास ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, अभिषेक परसाई ने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट, निर्भय प्रजापति ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट, हेमंत चौरसिया ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। इसमें हितेश ने 18 रन, हेमंत केसरिया ने 29 रन, उर्स भारती ने 23 रन, सुनील जलोदिया ने 21 रन और वरुण शर्मा ने शानदार 19 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा पीपीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास शिंदे ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट, सहज ने 2 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट, केशवदित्य गोहिया ने 2 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, सेमसन ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट और नैतिक गोहिया ने 3 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
#पपसए #न #रन #क #दय #लकषय #डसए #ह #बन #सक #नतक #न #वकट #लए #Sehore #News
#पपसए #न #रन #क #दय #लकषय #डसए #ह #बन #सक #नतक #न #वकट #लए #Sehore #News
Source link