आमिर खान से कम नहीं हैं बहराइच के विवेक! 8 साल की बेटी को दौड़ा रहे डेली 10KM
Last Updated:
Bahraich News: यूपी के बहराइच जनपद के गांधी इंटर कॉलेज के सपोर्ट टीचर के रूप में कार्यरत विवेक रावत की 8 साल की बेटी ने कमाल कर दिया है. उनकी बेटी कई मेडल जीत चुकी है, जिसकी खेलकूद में काफी रुचि भी है, जिसको ले…और पढ़ें
दौड़ लगते हुए वेनिका रावत!
हाइलाइट्स
- विवेक रावत की बेटी वेनिका रोज 10KM दौड़ती है.
- वेनिका ने कई खेलों में मेडल जीते हैं.
- वेनिका का सपना ओलंपिक में देश का नाम रोशन करना है.
बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के विवेक रावत एक सपोर्ट टीचर के रूप में गांधी इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं. उनकी एक 8 साल की बच्ची है, जिसका नाम वेनिका रावत है. विवेक रावत अपनी बेटी का काफी केयरिंग रहते हैं. उनकी बच्ची कई मेडल जीत चुकी है. साथ ही बेटी की खेलकूद में काफी रुचि रहती है, जिसको लेकर यह बच्ची हर रोज 10 किलोमीटर की रनिंग भी करती है.
हाल ही में आयोजित सांसद खेल कुंभ प्रतियोगिता में भी बच्ची ने 800 मीटर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसमे बहराइच के बीजेपी सांसद आनन्द गौड़ ने 10 हजार रुपए का पुरस्कार देकर बच्ची का प्रोत्साहित किया था. इसके साथ ही ताइक्वांडो में खुद ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ अपने से सीनियर बच्चों को ट्रेनिंग देने का भी काम यह छोटी सी बच्ची करती है.
बच्ची को ट्रेनिंग देने वाले पिता ने बताया
8 साल की वेनिका रावत के पिता ने बताया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए. उनको फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए. उनका हर रोज व्यायाम, रनिंग के साथ ही जिस भी खेल में बच्चों की रुचि हो, उस सेक्टर में उसको आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. इससे न सिर्फ बच्चे एक अच्छा मुकाम हासिल करते हैं. बल्कि उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है.
बच्ची ने हासिल किए इतने मेडल
बच्ची के पिता ने बताया कि वह रनिंग के साथ-साथ ताइक्वांडो में भी काफी रुचि रखती है, जिसको लेकर वेनिका लखनऊ में नेशनल भी खेल चुकी है. हालांकि इसमें वेनिका को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसमें ब्रॉन्ज मंडल अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया था. इसके साथ ही किक बॉक्सिंग में दो गोल्ड मेडल के साथ ताइक्वांडो में भी दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
पिता ने बताई बच्ची की खास बात
वेनिका रावत के पिता ने बताया कि 3 साल की उम्र से ही बच्ची में खेल कूद में रुचि दिखने लगी थी. इसके बाद से ही लगातार यह बच्ची स्टेडियम जाने की रुचि रखने लगी और हर रोज सुबह 4:00 बजे उठकर मुझ को खुद जगा कर स्टेडियम लाकर अपनी डेली रूटीन में 10 किलोमीटर की रनिंग प्रैक्टिस करती है. वेनिका रावत कक्षा 4 की छात्रा है. वेनिका का कहना है कि यह देश के लिए ओलंपिक में लाकर नाम रोशन करना चाहती हैं. इनके पिता उन्नाव जिले के बछरावां गांव के रहने वाले हैं. जो कि बहराइच जिले के गांधी इंटर कॉलेज में एक सपोर्ट टीचर के पद पर कार्य कर रहे हैं.
Bahraich,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 08:38 IST
आमिर खान से कम नहीं हैं बहराइच के विवेक! 8 साल की बेटी को दौड़ा रहे डेली 10KM
[full content]
Source link
#आमर #खन #स #कम #नह #ह #बहरइच #क #ववक #सल #क #बट #क #दड #रह #डल #10KM