धार में विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई ने सोमवार को एसडीएम रोशनी पाटीदार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 2 बीघा जमीन पर गौ माता की विधिवत समाधि स्थल बनाने की मांग की गई है।
.
प्रखंड अध्यक्ष देवेश बिंजवा और मंत्री योगेश पाल ने बताया कि नगर पालिका मृत आवारा गोवंश को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फेंक देती है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में गोमाता को भगवान का दर्जा दिया जाता है। मृत्यु के बाद उनकी देह को विधिवत समाधि दी जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि, 16 मार्च की रात को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर दो मृत गोवंश की स्थिति बेहद खराब पाई गई। एक गोमाता का सिर कटा हुआ था और दूसरी का पेट फटा हुआ था। दोनों की देह को कचरे के साथ जलते हुए पाया गया।
विहिप ने मांग की है कि सड़कों पर घूमते अनाथ गोवंश का सर्वे कर उन्हें गौशालाओं में पहुंचाया जाए। शहर में पॉलीथिन के ढेर लगे हैं, जिन्हें खाकर गोवंश बीमार होता है और कई बार मृत्यु भी हो जाती है। इसलिए धार में पॉलीथिन पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को तत्काल गोशाला पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
#धर #म #गवश #क #लए #समध #सथल #क #मग #वहप #न #एसडएम #क #दय #जञपन #टरचग #गरउड #पर #मत #गवश #फकन #क #वरध #Dhar #News
#धर #म #गवश #क #लए #समध #सथल #क #मग #वहप #न #एसडएम #क #दय #जञपन #टरचग #गरउड #पर #मत #गवश #फकन #क #वरध #Dhar #News
Source link