पुलिस ने यह पिकअप वाहन बरामद किया।
बालाघाट की लामता पुलिस ने छत्तीसगढ़ से चोरी हुए वाहन और सामान को बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया।
.
पुलिस को देखते ही चार व्यक्ति वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। जब्त किए गए पिकअप वाहन (नंबर सीजी 09 बी 1471) में लोहे और स्टील का सामान भरा हुआ था। जांच में पता चला कि यह वाहन और सामान 15 मार्च को छत्तीसगढ़ से चोरी हुआ था।
वाहन के मालिक भुवनेश्वर पटले ने झलमला थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बरामद किए गए वाहन और सामान की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।
लामता थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#बलघट #म #मल #छततसगढ #स #चर #लख #क #मल #लमत #पलस #क #समन #जगल #म #भग #गए #आरप #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #मल #छततसगढ #स #चर #लख #क #मल #लमत #पलस #क #समन #जगल #म #भग #गए #आरप #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link