0

बैतूल के 28 वार्डों में जल संकट गहराया: ताप्ती बैराज के वॉल्व में खराबी से सप्लाई बंद, नपा- शाम तक पूरा होगा मरम्मत कार्य – Betul News

बैतूल के 33 वार्डो में से 28 वार्डो में पिछले दो दिनों से जल संकट गहरा गया है। शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति के बिना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताप्ती बैराज स्थित इंटक वाल्व के प्रेसर वाल्व में शनिवार सुबह से आई लीकेज के कारण बैराज से शहर को मिल

.

लीकेज के कारण सप्लाई बंद

शहर से 25 किमी दूर ताप्ती नदी पर बने 22 करोड़ रुपए की लागत से बने ताप्ती बैराज से पाइपलाइन के जरिए शहर को पेयजल आपूर्ति की जाती है। हालांकि, वाल्व में लीकेज होने के कारण इस समय पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। नगर पालिका प्रशासन का दावा है कि शाम तक आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी, लेकिन फिलहाल बैराज पर सुधार कार्य जारी है।

ताप्ती बैराज पर वाल्व में लीकेज होने के कारण सप्लाई बंद है।

इसके अलावा नगर पालिका ने रविवार को माचना एनीकट से पानी सप्लाई करने की कोशिश की थी, लेकिन यह उपाय अपर्याप्त साबित हुआ। शनिवार को नगरपालिका ने 5 एमसीएम पानी लाखापुर से माचना डैम के लिए छोड़ा था, लेकिन यह पानी भी निर्धारित स्थान तक नहीं पहुंच सका। इस समय माचना एनीकट सूखा पड़ा हुआ है।

शहर के 28 वार्डों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।

शहर के 28 वार्डों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।

शाम तक मरम्मत काम होगा पूरा

जलशाखा प्रभारी ब्रजेश खानूरकर और उनकी टीम मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि शाम तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज शहर के 28 वार्डो में पेयजल आपूर्ति नहीं की जा सकी है।

महावीर वार्ड की पार्षद वर्षा बारस्कर ने इस समस्या को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि ग्रीष्मकाल की शुरुआत में ही पानी की आपूर्ति की समस्या सामने आ रही है, तो आगे गर्मी में क्या स्थिति होगी। उन्होंने बताया कि लोग नलों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं, और विशेष रूप से कोठीबाजार के तिलक, आजाद, महावीर और कृष्णपुरा जैसे क्षेत्रों में पानी की अधिक कमी महसूस हो रही है।

#बतल #क #वरड #म #जल #सकट #गहरय #तपत #बरज #क #वलव #म #खरब #स #सपलई #बद #नप #शम #तक #पर #हग #मरममत #करय #Betul #News
#बतल #क #वरड #म #जल #सकट #गहरय #तपत #बरज #क #वलव #म #खरब #स #सपलई #बद #नप #शम #तक #पर #हग #मरममत #करय #Betul #News

Source link