0

इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद, हाईकोर्ट और जिला अदालत के बाहर फोर्स तैनात

इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवाद को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालत के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक रखी गई है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 17 Mar 2025 01:49:21 PM (IST)

Updated Date: Mon, 17 Mar 2025 02:06:17 PM (IST)

इंदौर जिला कोर्ट के बाहर तैनात पुलिस फोर्स।

HighLights

  1. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने खुद को प्रदर्शन से अलग किया।
  2. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बलवा सामग्री के साथ तैनाती की।
  3. इंदौर अभिभाषक संघ आज बैठक में बनाएगा आगे की रणनीति।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Police and Lawyers Clash)। इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालत के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। इस बात के आसार थे कि आज वकील यहां पर प्रदर्शन कर सकते हैं। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक भी रखी गई है।

पुलिस-वकील विवाद से हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अलग

पुलिस-वकील विवाद में रविवार रात नया मोड़ आ गया। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है। बार के अध्यक्ष रितेश इनानी ने कहा कि इस प्रदर्शन में बार की कोई भूमिका नहीं थी। प्रदर्शन का आह्वान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने नहीं किया था।

परदेशीपुरा थाने पर हुए प्रदर्शन के बाद तय हुआ था कि वकील के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और इंदौर अभिभाषक संघ मिलकर मामले को राज्य अधिवक्ता परिषद के समक्ष रखेंगे और सोमवार को आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी।

naidunia_image

इसके बाद इंदौर अभिभाषक संघ और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी रवाना हो गए। इस बीच कुछ वकीलों ने भीड़ से हाई कोर्ट तिराहे पर जमा होने का आह्वान किया। वकील हाई कोर्ट तिराहा पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के खुद को हाई कोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन से अलग करने के बाद प्रदर्शनकारियों की परेशानी बढ़ गई है। इनानी ने कहा कि मैं प्रदर्शन के दौरान सिर्फ इसलिए हाई कोर्ट तिराहे पर खड़ा रहा ताकि किसी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।

इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक

इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक आज होना है। संघ के सचिव कपिल बिरथरे ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि कुछ सदस्यों ने कार्य से विरत रहने की बात उठाई है। इधर राज्य अधिवक्ता परिषद ने द्वारा शनिवार को हाई कोर्ट तिराहे पर हुए वकीलों के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई जाने की सूचना सामने आई है।

naidunia_image

बलवा सामग्री के साथ पुलिस तैनात

उधर, संघ की बैठक की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और रविवार देर रात बैठक की गई। बैठक में तय हुआ कि वकीलों द्वारा प्रदर्शन या अभद्रता करने पर सख्ती से निपटा जाएगा। सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों को बलवा सामग्री के साथ बुलाया गया।

वकील पिता-पुत्रों को गाड़ी में धकेलते वीडियो हुआ वायरल

वकील-पुलिस विवाद में पुलिसकर्मियों का वीडियो भी सामने आया है। इसमें परदेशीपुरा थाने के पुलिसकर्मी वकील अरविंद जैन, अपूर्व और अर्पित से अभद्रता कर रहे हैं। सात पुलिसकर्मी तीनों को जबरन गाड़ी में धकेल रहे हैं। इसके पूर्व उनके साथ मारपीट की गई।

वकीलों ने थाने में शिकायत कर एसआई दीपक जामौद, एएसआइ शोभाराम जाट, भूपेंद्र भदौरिया, देवेंद्रसिंह, संतोष तिवारी, अनूप तिवारी पर केस दर्ज करने की मांग की है। तुकोगंज थाने में दर्ज दोनों केस में अज्ञात वकीलों को आरोपित बनाया गया है।

टीआई ने कहा- तबीयत खराब हो गई थी

naidunia_image

टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक वीडियो फुटेज एकत्र किए गए हैं। फुटेज के आधार पर पहचान की जाएगी। टीआई ने थाने में बयान दर्ज करवाए हैं। उन्होंने कहा कि होली पर ड्यूटी के कारण तबीयत खराब हो गई थी।

सुबह जंजीरावाला चौराहे पर चेकअप करवाया था। जाम की खबर मिलते ही मौके पर गया और वकीलों से चर्चा की। कुछ वकीलों ने नेमप्लेट गलत लगाने का आरोप लगाया। कुछ ने कहा- शराब के नशे में हो। वकील हंगामा करने लगे। मैं समझ नहीं सका। वकीलों के बर्ताव के कारण घबरा गया।

Source link
#इदर #म #पलस #और #वकल #क #बच #ववद #हईकरट #और #जल #अदलत #क #बहर #फरस #तनत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-police-and-lawyers-clash-high-court-and-district-court-under-heavy-security-8383328