0

केन्या में MP-CG एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई होली: जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, आपस में बांटी मिठाई; 1200 लोगों ने लिया हिस्सा

नैरोबी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केन्या में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ एसोसिएशन आफ केन्या ने होली समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर लगभग 1200 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी और जमकर अबीर गुलाल उड़ाया।

गौरतलब है कि केन्या में मध्यप्रदेश के लगभग 200 लोग रहते हैं। इनमें से कुछ अप्रवासी हैं, जबकि कुछ भारतीय मूल के हैं।

एसोसिएशन के ट्रस्टी अभिजित गुप्ता इंदौर (महू) के मूल निवासी हैं, वो जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वहीं जबलपुर के किन्शुक चौकसे इस संस्था के अध्यक्ष हैं। वो हर साल इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करते हैं। विकास नामदेव इस संगठन सचिव हैं और एक प्रिंटिंग कंपनी के डायरेक्टर हैं।

यह प्रोग्राम केन्या के भारती सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया था।

तस्वीरों में देखिए होली की मस्ती…

#कनय #म #MPCG #एससएशन #न #धमधम #स #मनई #हल #जमकर #उड #अबरगलल #आपस #म #बट #मठई #लग #न #लय #हसस
https://www.bhaskar.com/international/news/mp-cg-association-celebrated-holi-in-kenya-134658869.html