0

10 टाइटल जीतने वाली CSK-MI 23 मार्च को भिड़ेंगी: 18वें सीजन में 12 डबल हेडर; कोलकाता और हैदराबाद में 9-9 मैच

10 टाइटल जीतने वाली CSK-MI 23 मार्च को भिड़ेंगी: 18वें सीजन में 12 डबल हेडर; कोलकाता और हैदराबाद में 9-9 मैच

स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा। ओपनिंग सेरेमनी भी कोलकाता में ही होगी।

पार्ट-1 में 16 सवालों में IPL के बारे में सबकुछ

1. इस सीजन कितनी टीमें खेल रही हैं? 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। BCCI ने 2022 में टीमों को 8 से बढ़ाकर 10 कर दिया था। तब से लीग में 10 टीमें ही खेल रही हैं।

2. किस ग्रुप में कौन-सी टीम है? 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। 1 टीम अपने ग्रुप की 4 टीमों से 2-2 मैच खेलेगी, जबकि दूसरे ग्रुप की 4 टीमों से एक-एक और पांचवीं टीम से 2 मैच खेलेगी। मान लीजिए ग्रुप-ए की टीम CSK अपने ग्रुप में KKR, RR, RCB और PBKS से 2-2 मैच खेलेंगी। वहीं, दूसरे ग्रुप-बी की एक टीम मुंबई के खिलाफ चेन्नई के 2 मैच होंगे, वहीं हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ 1-1 मैच होगा।

3. कितने वेन्यू पर मैच होंगे? 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम वेन्यू के अलावा, 3 टीमों ने सब्स्टिट्यूट वेन्यू भी रखे हैं।

  • गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होमग्राउंड है। यहां टीम के 2 मैच होंगे।
  • धर्मशाला पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां टीम के 3 मैच होंगे।
  • विशाखापट्टनम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का दूसरा होमग्राउंड है। यहां टीम 2 मैच खेलेगी।

4. सबसे ज्यादा मैच कहां होंगे? सबसे ज्यादा 9-9 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। यहां टीम के 7 होम मैचों के अलावा प्लेऑफ के 2-2 मुकाबले भी होंगे।

  • IPL में परंपरा रही है कि टूर्नामेंट का ओपनिंग और फाइनल मैच पिछली चैंपियन के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। इस बार भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह दोनों मैच होंगे। कोलकाता में 23 मई को क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा।
  • पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम में भी 2 प्लेऑफ मैच होंगे। यहां 20 मई को क्वालिफायर-1 और 21 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा

5. क्या ऑक्शन के बाद भी टीमों ने खिलाड़ी बदले? हां, मेगा ऑक्शन के बाद कुछ टीमों ने अलग-अलग कारणों से अपने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट जारी किए। हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से नहीं खेल रहे हैं। वहीं अल्लाह गजनफर, लिजाड विलियम्स, ब्रायडन कार्स और उमरान मलिक इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं।

6. क्या एक दिन में एक ही मैच खेला जाएगा? नहीं, लीग के दौरान शनिवार और रविवार को डबल हेडर मैच होते हैं। डबल हेडर यानी कि एक दिन में दो मुकाबले। इस बार 12 डबल हेडर होंगे। 22 मार्च से हर दिन मैच खेले जाएंगे। 18 मई को ग्रुप स्टेज खत्म होगा। प्लेऑफ के दौरान 19, 22 और 24 मई को मैच नहीं होंगे।

  • 18वें सीजन का पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा। दोपहर 3.30 बजे से SRH और RR हैदराबाद में भिड़ेंगी। वहीं शाम 7.30 बजे से मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मार्च में इसके बाद 30 तारीख को ही डबल हेडर होगा।
  • अप्रैल में 5, 6, 12, 13, 19, 20 और 27 तारीख को एक दिन में 2 मैच होंगे। वहीं मई में 4, 11 और 18 तारीख को डबल हेडर खेले जाएंगे। सभी डबल हेडर शनिवार या रविवार को ही होंगे।

7. प्लेऑफ स्टेज कब से शुरू होगा? प्लेऑफ स्टेज 20 मई को शुरू होगा, इस दिन क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। फिर 21 मई को एलिमिनेटर, 23 मई को क्वालिफायर-2 होगा। फिर 25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

8. क्या इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल इस बार भी रहेगा? हां, इस सीजन भी इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल रहेगा। BCCI ने 28 सितंबर 2024 को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल को 2025 से 2027 तक जारी रखने का फैसला किया था। इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत टीमें बीच मैच में किसी एक प्लेयर को बेंच पर बैठे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती हैं। हालांकि, रिप्लेस किया गया खिलाड़ी उस मैच में वापस नहीं आ सकता है। इस तरह एक मुकाबले में एक टीम से 12 खिलाड़ी खेलते हैं।

9. एक टीम की प्लेइंग-11 में कितने विदेशी खेल सकते हैं? किसी टीम की प्लेइंग-11 में विदेश के 4 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं, बाकी 7 भारतीय खिलाड़ियों को मौका देना होगा। टीमें चाहें तो 11 भारतीय प्लेयर के साथ भी उतर सकती हैं।

10. मैच टाई हुआ तो क्या होगा? दोनों टीमें अगर अपनी-अपनी पारियों में बराबर रन बनाती हैं तो मैच टाई होता है। इसके बाद फैसले के लिए सुपर ओवर खेला जाता है। इसमें दोनों टीमें 1-1 ओवर बैटिंग करती हैं, ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजेता होती है। सुपर ओवर भी टाई रहा तो अगला सुपर ओवर होगा। यह तब तक होगा, जब तक नतीजा नहीं आ जाता।

11. मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? मैच किसी भी कारण से बेनतीजा रहता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। मैच जीतने पर 2 और हारने पर कोई पॉइंट नहीं मिलता। बारिश के कारण मैच रुकने की स्थिति में DLS मेथड लागू होगा। हालांकि, इसमें भी नतीजे के लिए दूसरी पारी में कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी है। वहीं, प्लेऑफ स्टेज में नतीजे के लिए दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल होना जरूरी है।

2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण दो दिन खेला गया था। CSK ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीता था।

2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण दो दिन खेला गया था। CSK ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीता था।

12. प्लेऑफ मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? अगर प्लेऑफ मैच के दौरान बारिश होती है या फिर मैच बेनतीजा रहता है, तो रिजर्व-डे पर खेला जाएगा। रिजर्व-डे पर भी फैसला नहीं हो सका तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं, अगर फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे पर भी नहीं हो पाता तो दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर की जाएगी।

13. बड़े मैच कौन-कौन से होंगे?

14. सबसे ज्यादा टाइटल किस टीम ने जीते? मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 टाइटल जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरा फाइनल जीता था। टीम 2012 और 2014 में भी चैंपियन बन चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने भी 1-1 बार IPL जीता है।

KKR ने पिछले साल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में SRH को 8 विकेट से हराया था।

KKR ने पिछले साल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में SRH को 8 विकेट से हराया था।

15. विनिंग प्राइज कितनी है? IPL का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलती है। रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। तीसरी पोजिशन पर रही टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 6.50 करोड़ रुपए मिलते हैं। इनके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर (ऑरेंज कैप), बेस्ट बॉलर (पर्पल कैप), इमर्जिंग प्लेयर समेत अलग-अलग कैटेगरी में प्लेयर्स को भी प्राइज मनी दी जाती है।

16. कहां देख सकते हैं टूर्नामेंट? टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स जियोहॉटस्टार के पास हैं। भारत में दर्शक टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स-18 और OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर ऑनलाइन मैच देख सकेंगे। आप दैनिक भास्कर एप पर टूर्नामेंट के लाइव स्कोर, लाइव कवरेज, मोमेंट्स, रिकॉर्ड्स, एनालिसिस और इंडेप्थ स्टोरी भी पढ़ सकेंगे।

———————————————-

IPL सीरीज पार्ट-2 में पढ़िए 10 टीमों की वीकनेस और स्ट्रेंथ

स्पिनर्स चेन्नई की ताकत, मुंबई की बैटिंग मजबूत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स टाइटल डिफेंड करने उतरेगी, जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को छठे खिताब की तलाश होगी। लखनऊ, पंजाब, दिल्ली, बेंगलुरु पहली ट्रॉफी जीतना चाहेंगी। पूरी खबर कल 19 मार्च को पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#टइटल #जतन #वल #CSKMI #मरच #क #भडग #18व #सजन #म #डबल #हडर #कलकत #और #हदरबद #म #मच