मेरठ के सुमित ने 100-200 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड-सिल्वर
Last Updated:
Meerut News: मेरठ के काजीपुर गांव के रहने वाले खिलाड़ी सुमित भड़ाना ने लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग प्रतियोगिता में रनिंग एवं लंबी कूद में परचम लहराया है. उन्होंने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल…और पढ़ें
सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- सुमित भड़ाना ने यूपी ग्रामीण लीग में 200 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता.
- 100 मीटर दौड़ में सिल्वर और लॉन्ग जंप में तीसरा स्थान हासिल किया.
- सुमित का ओलंपिक में मेडल लाने का सपना है.
मेरठ: क्रांति धरा मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग प्रतियोगिता में देखने को मिला. प्रतियोगिता में मेरठ के गाजीपुर गांव के रहने वाले एथलीट सुमित भड़ाना ने 3 गेम में मेडल लाकर मेरठ का नाम रोशन किया. ऐसे में लोकल 18 की टीम द्वारा भी सुमित भड़ाना से खास बातचीत की.
तीन प्रतियोगिता में लहराया परचम
सुमित भड़ाना ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि बीते सप्ताह युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की तीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था. जिसमें 100 मीटर, 200 दौड़ के साथ उन्होंने लॉन्ग जंप में प्रतिभाग किया. इसमें 100 मी उन्हें सिल्वर मेडल, 200 मीटर में गोल्ड मेडल और लॉन्ग जंप में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी जल्द ही ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अब उनका पूरा फोकस ट्रायल को लेकर है.
ओलंपिक में परचम लहराने का है सपना
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुमित भड़ाना का ओलंपिक में प्रतिभाग करते हए मेडल लाने का सपना है. उन्होंने बताया कि इस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिदिन घंटों तक अभ्यास करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की अगर बात की जाए तो वह पहले ऐसे युवा है, जिन्होंने खेल की तरफ रुझान किया है. उन्होंने बताया कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एथलीट कोच गौरव त्यागी के मार्गदर्शन में वह प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह कहते हैं कि जिस तरीके से गौरव त्यागी के मार्गदर्शन में प्रियंका गोस्वामी, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पारूल चौधरी और पैरालंपिक खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रीति पाल ने बेहतर शुरुआत के साथ आगे की भविष्य को चुना था. ऐसे ही वह खुद उन सभी खिलाड़ियों की तरह नाम रोशन करना चाहते हैं.
बता दें कि मेरठ के कैलाश विकास स्टेडियम में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में युवा आपको विभिन्न प्रकार के गमों में प्रशिक्षण हासिल करते हुए दिखाई देंगे. युवाओं का सपना है कि वह गोल्ड मेडल लाकर भारत के नाम रोशन कर सके. इनमें से कई खिलाड़ी राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग कर चुके हैं.
Meerut,Uttar Pradesh
March 18, 2025, 06:00 IST
मेरठ के सुमित ने 100-200 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड-सिल्वर
[full content]
Source link
#मरठ #क #समत #न #मटर #दड #म #जत #गलडसलवर