सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, इन 2 अनुभवी खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी – India TV Hindi
एनेरी डर्कसेन
South Africa contracted squad for the upcoming 2025-26 season: साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 15 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिसमें ICC वूमेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुनी गईं ऑलराउंडर एनेरी डर्कसेन को पहली बार शामिल किया गया है। हालांकि, इस बार लारा गुडॉल और डेल्मी टकर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है। दोनों खिलाड़ियों का नाम पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल था, लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं दिया गया है।
एनेरी डर्कसेन ने साल 2024 में वनडे और टेस्ट में डेब्यू किया था और वह अब तक दो टेस्ट व चार वनडे मैच खेल चुकी हैं। उन्हें अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 2024 में ICC इमर्जिंग विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना पहला T20I मैच खेला था। उनके नाम 22 T20I मैचों में 170 रन और 5 विकेट दर्ज हैं।
लिस्ट में कई अनुभवी नाम शामिल
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाली खिलाड़ियों में कप्तान लौरा वोलवार्ड, पूर्व कप्तान सुने लुस, ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन और नादिन डी क्लार्क, अनुभवी ऑलराउंडर एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका और बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा जैसे परिचित और अनुभवी नाम शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि मारिजान काप भी इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल की शुरुआत में संन्यास लेने की बात कहने के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को अपने आखिरी टूर्नामेंट के रूप में देख रही हैं। हालांकि, उनकी नजरें T20 वर्ल्ड कप पर भी लगी होंगी, जो 15 महीने दूर है। वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड में जून-जुलाई महीने में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम अप्रैल और मई में महिला वनडे ट्राई सीरीज खेलेगी। श्रीलंका इस सीरीज की मेजबानी करेगा इस सीरीज में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी शिरकत करेगी। ये सीरीज 27 अप्रैल से 11 मई के बीच कोलंबो में खेली जाएगी।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाली साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी: एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिजान काप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन, लौरा वोलवार्ड।
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#सटरल #कनटरकट #म #पहल #बर #धकड #ऑलरउडर #क #एटर #इन #अनभव #खलडय #क #ह #गई #छटट #India #Hindi