टीम को खेत में तेंदुए के पगमार्क मिले।
गर्मी और जंगल में पानी की कमी के कारण वन्यप्राणी अब गांवों का रुख कर रहे हैं। बुरहानपुर में सोमवार को सांईखेड़ा खुर्द गांव में रूपेश नेमाड़े के खेत में एक तेंदुआ देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। नावरा रेंज से पहुंची वन विभाग क
.
ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग सीवल ग्राम पंचायत ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन ने बताया कि पिंजरा लगाने के लिए भोपाल से अनुमति आवश्यक है। इस संबंध में भोपाल को पत्र भेजा गया है।फिलहाल, वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Fleopard-seen-in-sainkheda-khurd-village-of-burhanpur-134662317.html
#बरहनपर #क #सईखड #खरद #गव #म #दख #तदआ #खत #म #मल #पगमरक #गरमण #न #वन #वभग #क #द #सचन #पजर #लगन #क #मगक #Burhanpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/burhanpur/news/leopard-seen-in-sainkheda-khurd-village-of-burhanpur-134662317.html