0

Israel airstrike on Gaza: अमेरिका के साथ किया सलाह-मशविरा और इजरायल ने गाजा पर दाग दी मिसाइलें… 200 से ज्यादा की मौत

इजरायल और हमास के बीच इसी साल जनवरी में युद्ध विराम पर सहमति बनी थी। इजरायल की सेना ने मंगलवार सुबह किए हमलों में गाजा सिटी, देइर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई घनी आबादी वाले स्थानों को निशाना बनाया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 18 Mar 2025 09:24:00 AM (IST)

Updated Date: Tue, 18 Mar 2025 09:39:13 AM (IST)

Israel airstrike on Gaza: अमेरिका के साथ किया सलाह-मशविरा और इजरायल ने गाजा पर दाग दी मिसाइलें… 200 से ज्यादा की मौत
फिलिस्तीनी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में कई बच्चे हैं, क्योंकि आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गयां, जहां हजारों विस्थापित रह रहे थे। (फोटो- Meta AI)

HighLights

  1. इजरायल की सेना ने कहा- जारी रहेंगे हमले
  2. हमास का जवाब- बंधकों के भाग्य खतरे में
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी थी चेतावनी

एजेंसी, काहिरा। इजरायल ने हमास के साथ जारी संघर्ष विराम को तोड़ते हुए मंगलवार सुबह गाजा पट्टी पर बड़ा हमला किया। मिसाइलों से किए गए हमले में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

वहीं, वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने बताया है कि गाजा पर हमले से पहले इजरायल ने ट्रंप प्रशासन से सलाह-मशविरा किया था। बता दे, बीते दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि वह सभी बंधकों को रिहा कर दे, नहीं तो उनके लिए नरक का द्वार खोल दिया जाएगा।

naidunia_image

(अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू )

जनवरी में हुआ युद्धविराम टूट गया

  • इजरायल और हमास के बीच इसी साल जनवरी में युद्ध विराम हुआ था। इजरायल की सेना ने गाजा सिटी, देइर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई स्थानों पर हमले किए।
  • वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, क्योंकि आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है, जहां हजारों लोग विस्थापित हैं।
  • जैसे ही हमले हुए व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इजरायल ने हमले करने से पहले ट्रम्प प्रशासन से परामर्श किया था। फॉक्स न्यूज के हैनिटी शो से बात करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने यह जानकारी दी।
  • लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास और ईरान समर्थित हूती सहित अन्य समूहों को चेतावनी दी थी कि उन्हें आतंकवाद की करतूतों के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी।

यहां भी क्लिक करें – हमास की युद्ध भड़काने की कोशिश… सभी बंधकों को नहीं कर रहा रिहा, ट्रंप और नेतन्याहू ने दी चेतावनी

फिर शुरू हुआ युद्ध

अगर हमास बाकी बचे 59 बंधकों को रिहा नहीं करता तो गाजा के लिए नरक के दरवाजे खुल जाएंगे। हमास पर ऐसा हमला किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा होगा। आज रात हम हमास की ओर से बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और धमकियों को देखते हुए लड़ाई फिर शुरू कर रहे हैं। – इजरायल काट्स, रक्षा मंत्री

अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था खून-खराबा

दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में सबसे हालिया खून-खराबा 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ, जब हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए।

इसके बाद इजरायल ने पलटवार किया। गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले में 48,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए, साथ ही नरसंहार और युद्ध अपराधों के आरोप भी लगे, जिन्हें इजरायल ने नकार दिया है।

इस हमले ने गाजा की लगभग पूरी 2.3 मिलियन आबादी को आंतरिक रूप से विस्थापित कर दिया है और भूख का संकट पैदा कर दिया है।

#Israel #airstrike #Gaza #अमरक #क #सथ #कय #सलहमशवर #और #इजरयल #न #गज #पर #दग #द #मसइल #स #जयद #क #मत
https://www.naidunia.com/world-israel-airstrike-on-gaza-amid-ceasefire-fired-missiles-on-gaza-more-than-100-killed-hamas-enraged-8383410