0

शाजापुर में सोलर प्लांट से 8 लाख की चोरी: मोहन बड़ोदिया पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, डीसी केबल जब्त – shajapur (MP) News

सोलर प्लांट से चोरी मामले में मोहन बड़ोदिया पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

शाजापुर में देहरीपाल स्थित 220 मेगावाट सोलर प्लांट से चोरी हुई डीसी केबल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

.

मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेमकिशोर व्यास ने मंगलवार सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि घटना 9-10 मार्च की रात की है। सोलर प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रजीत मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर सोलर प्लेटों में लगने वाली 5.5 किलोमीटर लंबी कॉपर डीसी केबल चुरा ले गए। चोरी गई केबल की कीमत लगभग 8 लाख रुपए थी।

शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर 17 मार्च को मोहन बड़ोदिया पुलिस ने चौमा गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में धर्मेंद्र (21), गुलशन (20) और संतोष (23) शामिल हैं।

पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी जब्त की है। मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेमकिशोर व्यास के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में सब इंस्पेक्टर सैय्यद महमूद अली समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। आरोपियों को आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

#शजपर #म #सलर #पलट #स #लख #क #चर #महन #बडदय #पलस #न #तन #लग #क #कय #गरफतर #डस #कबल #जबत #shajapur #News
#शजपर #म #सलर #पलट #स #लख #क #चर #महन #बडदय #पलस #न #तन #लग #क #कय #गरफतर #डस #कबल #जबत #shajapur #News

Source link