0

उज्जैन में बुजुर्ग महिला को पूजा करने से रोका: युवक ने पहले वीडियो बनाया फिर दी धमकी; रहवासियों ने कराई FIR – Ujjain News

इसी मंदिर में महिला पूजा करने पहुंची थी।

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की राज रॉयल कॉलोनी में सोमवार शाम को एक बुजुर्ग महिला बगीचे में बने मंदिर के पास बैठकर पूजा कर रही थी। इसी दौरान, एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने वहां आकर पहले महिला का पूजा करते हुए वीडियो बनाया और फिर उसे धमकाया।

.

डरी हुई बुजुर्ग महिला ने आसपास के रहवासियों को बुला लिया, जिसके बाद रहवासियों ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

युवक बोला- यहां पूजा मत करना

राज रॉयल कॉलोनी रहवासी समिति के अध्यक्ष रविंद्र हाड़ा ने बताया कि कॉलोनी के शीतला माता उद्यान में पहले से माता जी, हनुमान जी और शिव भगवान के मंदिर बने हुए हैं। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे, बुजुर्ग महिला कला बाई विश्वकर्मा रोजाना की तरह बेलपत्र के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा कर रही थीं।

इसी दौरान, सारिक कुरैशी नाम का युवक आया और महिला का पूजा करते हुए वीडियो बनाने लगा। उसने महिला से कहा कि अब यहां मंदिर मत बनाना और पूजा करने से रोक दिया।

डरकर महिला ने आसपास के रहवासी ममता त्रिवेदी, पंकज नामदेव, अरविंदर सिंह हाड़ा और रविंद्र हाड़ा को बुला लिया। लोगों को आते देख सारिक वहां से भाग गया।

इसके बाद रहवासियों ने चिमनगंज मंडी थाने में आरोपी सारिक कुरैशी के खिलाफ धारा 299 और 353(2) के तहत मामला दर्ज कराया।

कॉलोनी में 15 परिवार हिन्दू और करीब 80 परिवार मुस्लिम समाज के

रविंद्र हाड़ा के मुताबिक, राज रॉयल कॉलोनी पहले एक मुस्लिम व्यक्ति ने बसाई थी, जो अपने धर्म विशेष के लोगों का वर्चस्व बनाए रखना चाहता था। कॉलोनी में 15 हिंदू परिवार और करीब 80 मुस्लिम परिवार रहते हैं।

दो साल पहले भी नवरात्रि के दौरान पूजा रोकने की कोशिश की गई थी। रहवासी समिति ने सभी से अनुशासन में रहने की अपील की थी, लेकिन विवाद होते रहते हैं। सोमवार को भी बुजुर्ग महिला से कहा गया कि वह यहां पूजा नहीं कर सकती और नया मंदिर नहीं बना सकती।

#उजजन #म #बजरग #महल #क #पज #करन #स #रक #यवक #न #पहलवडय #बनय #फर #द #धमक #रहवसय #न #करई #FIR #Ujjain #News
#उजजन #म #बजरग #महल #क #पज #करन #स #रक #यवक #न #पहलवडय #बनय #फर #द #धमक #रहवसय #न #करई #FIR #Ujjain #News

Source link