समनापुर पुलिस ने नाबालिगों से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देवरी निवासी अजय सिंह और मानपुर गांव के राकेश धुर्वे को पकड़ा है।
.
थाना प्रभारी कामेश धूमकेती के अनुसार, अजय सिंह वर्ष 2024 से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे देवरी गांव से पकड़ा। दूसरे आरोपी राकेश धुर्वे को मानपुर गांव से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों ने लड़कियों को प्रलोभन देकर एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया था। पीड़िताओं ने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में प्रयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली है।
#नबलग #स #दषकरम #ममल #म #द #गरफतर #एक #सल #स #फरर #थ #समनपर #पलस #न #पकड़ #Dindori #News
#नबलग #स #दषकरम #ममल #म #द #गरफतर #एक #सल #स #फरर #थ #समनपर #पलस #न #पकड़ #Dindori #News
Source link