0

11 साल के छात्र को पेड़ से बांधकर पीटा: दुकान के गल्ले से पैसे निकालने का लगाया आरोप; आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा – Gwalior News

ग्वालियर में एक 11 साल के छात्र को उसके ही ताऊ, ताई व उनके बेटे ने पेड़ से बांधकर गाल पर चांटे ही चांटे मारे हैं। मासूम, सोमवार शाम अपने ताऊ की दुकान पर सामान लेने गया था। उन्होंने गल्ले से रुपए चोरी का आरोप लगाकर गालियां देकर छात्र को घर के सामने पेड़

.

आसपास से गुजर रहे लोगों ने यह बात छात्र के पिता को बताई। वह दौड़ता हुआ पहुंचा और बच्चे को मुक्त कराया। घटना सोमवार शाम 7 बजे महाराजपुरा के बहादुरपुर गांव की है। छात्र को लेकर परिजन महाराजपुरा थाना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित बहादुर गांव निवासी 11 वर्षीय बालक कक्षा 6वीं का छात्र है।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि

बालक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

QuoteImage

गाल पर आए उंगलियों के निशान लड़के के ताऊ ने उससे कहा तू दुकान पर चोरी करने आया है। इसके बाद ताई और बेटे ने पहले तो बच्चे को गालियां दीं और फिर लड़के ने उसे पकड़कर घर के सामने ही पेड़ पर बांध दिया। इसके बाद ताऊ, ताई व ताऊ के लड़के ने उसे बेरहमी से पीटा।

छात्र के कोमल से गाल पर आरोपियों ने इतनी जोर-जोर से चांटे मारे थे कि उसके चेहरे पर उनकी उंगलियों के निशान तक उछर आए थे। जब यह घटनाक्रम गांव के लोगों ने देखा तो उन्होंने तत्काल छात्र के परिजन को सूचना दी। परिजन ने बच्चे को मुक्त कराया और उसे लेकर महाराजपुरा थाना पहुंचे और शिकायत की। दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत छात्र को लेकर परिजन महाराजपुरा थाना ताऊ की शिकायत करने पहुंचे। जब वह पुलिस को पूरी कहानी बता रहे थे तो तभी आरोपी ताऊ भी वहां पहुंच गया। ताऊ ने बच्चे पर दुकान के गल्ले से चोरी का आरोप लगाया था। पर पुलिस ने बच्चे के परिजन की शिकायत पर आरोपी ताऊ, ताई व ताऊ के लड़के पर मामला दर्ज कर लिया है।

#सल #क #छतर #क #पड़ #स #बधकर #पट #दकन #क #गलल #स #पस #नकलन #क #लगय #आरप #आरपय #क #पलस #न #पकड़ #Gwalior #News
#सल #क #छतर #क #पड़ #स #बधकर #पट #दकन #क #गलल #स #पस #नकलन #क #लगय #आरप #आरपय #क #पलस #न #पकड़ #Gwalior #News

Source link