0

नौवीं में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी: पेपर के पीछे सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना – Raisen News

रायसेन में एक नाबालिग छात्रा ने कक्षा नौवीं में फेल होने पर मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सिलवानी थाना क्षेत्र के बम्होरी के ग्राम गुंदरई की है। जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय छात्रा खुशी लोधी ने आत्महत्या से पहले पेपर के पीछे सुसाइड नोट

.

नोट में उसने लिखा-

मैं परीक्षा में फेल होने के कारण यह कदम उठा रही हूं। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना और हमेशा खुश रहना।

QuoteImage

छात्रा ने का सुसाइड नोट।

छात्रा ने का सुसाइड नोट।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रा के शव को फंदे से उतर कर सिविल अस्पताल सिलवानी पहुंचाया। बीएमओ एच.एन. मांडेर ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बम्होरी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। छात्रा के पास से मिला सुसाइड नोट भी जांच का हिस्सा है।

ये खबर भी पढ़ें…

ऑनलाइन गेमिंग में डेढ़ लाख गंवाए, युवक ने की आत्महत्या:4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fa-student-committed-suicide-after-failing-in-the-ninth-grade-134665623.html
#नव #म #फल #हन #पर #छतर #न #लगई #फस #पपर #क #पछ #ससइड #नट #म #लख #मममपप #मझ #मफ #कर #दन #Raisen #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/raisen/news/a-student-committed-suicide-after-failing-in-the-ninth-grade-134665623.html