गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के पद्मनाभ नगर, बरखेड़ा पठानी में रहने वाली 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका कल्याणी उर्फ कलीअम्मा अकेली रहती थीं। जब पड़ोसियों को उनके घर से बदबू आने लगी, तो दरवाजा तोड़कर देखा गया, जहां उन
.
पुलिस के अनुसार, मृतका की बेटी भाग्यलक्ष्मी, जो चेन्नई में रहती हैं, ने पड़ोस की एक महिला शांति बाई को फोन कर मां से बात करने के लिए कहा था, क्योंकि वह पिछले चार-पांच दिनों से फोन नहीं उठा रही थीं।
शांति बाई 17 मार्च की शाम करीब 5 बजे मृतका के घर पहुंचीं। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां मृतका मृत अवस्था में मिलीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई। शव को जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और चेन्नई से परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#गवदपर #म #बजरग #महल #क #सदगध #परसथतय #म #मत #घर #स #बदब #आन #पर #पड़सय #न #दरवज #तड़ #Bhopal #News
#गवदपर #म #बजरग #महल #क #सदगध #परसथतय #म #मत #घर #स #बदब #आन #पर #पड़सय #न #दरवज #तड़ #Bhopal #News
Source link