शिवपुरी जिले के खनियाधाना में माता टीला डैम पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। डैम के बीच स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रही श्रद्धालुओं की नाव डूब गई। नाव में सवार 15 लोगों में से 7 लोग लापता हो गए। लापता लोगों में तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। ह
.
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि एसडीईआरएफ की टीम ने रात 2:30 बजे तक तलाशी अभियान चलाया। बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे को 15 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया-
देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। फिलहाल अभी तक कोई भी लापता नहीं मिला है। कोई शव भी बरामद नहीं किया गया है। लगातार रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी हुई है।
#मत #टल #डम #म #शरदधलओ #स #भर #नव #डब #म #स #लग #लपत #दसर #दन #भ #महलओ4 #बचच #क #तलश #जर #Shivpuri #News
#मत #टल #डम #म #शरदधलओ #स #भर #नव #डब #म #स #लग #लपत #दसर #दन #भ #महलओ4 #बचच #क #तलश #जर #Shivpuri #News
Source link