प्राथमिक उपचार के बाद लोला प्रसाद को देर रात सतना रेफर किया गया।
सतना के पड़मनिया गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति को वन विभाग के चौकीदार सौखीलाल आदिवासी और उसके साथियों ने बेरहमी से पीट दिया। घटना मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई।
.
जानकारी के अनुसार पीड़ित लोला प्रसाद बकरियां चरा रहे थे, तभी चौकीदार और उसके साथियों ने उन्हें पकड़ लिया। लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की और मरणासन्न हालत में जंगल में फेंक दिया। खेत जा रहे ग्रामीणों ने घायल लोला को देखा और उन्हें घर पहुंचाया। परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देर रात सतना रेफर कर दिया गया।
नाराज चौकीदार ने साथियों के साथ किया हमला पीड़ित के बेटे कमलेश यादव ने बताया कि चौकीदार सौखीलाल कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल से हरे पेड़ कटवाकर बेचने का धंधा करता है। उनके पिता ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की थी। इस पर विभाग ने छापा मारा था। इसी बात से नाराज होकर चौकीदार और उसके साथियों ने हमला किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
#वन #वभग #क #चकदर #न #चरवह #क #लठडड #स #पट #अधमर #हलत #म #जगल #म #फक #वनकरम #क #पड़ #कटन #क #शकयत #क #थ #Satna #News
#वन #वभग #क #चकदर #न #चरवह #क #लठडड #स #पट #अधमर #हलत #म #जगल #म #फक #वनकरम #क #पड़ #कटन #क #शकयत #क #थ #Satna #News
Source link