0

प्रियंका के साथ ब्रेकअप की खबरों पर बोले अंकित गुप्ता: कहा- इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता; एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अन फॉलो किया

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के काफी समय से अलग होने की चर्चा हो रही है। हाल ही में जब अंकित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद से फैंस यह अटकलें लगा रहे है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

ब्रेकअप की खबरों पर बोले अंकित गुप्ता

अंकित ने ब्रेकअप की अफवाहों पर इंडिया फोरम से कहा, ‘मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता।’ अंकित के इस रिएक्शन के बाद से फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। क्योंकि उन्होंने न अपने ब्रेकअप की खबरों को कन्फर्म किया और न ही इससे इनकार किया है।

टीवी सीरियल उडारियां में साथ दिखे थे दोनों

प्रियंका और अंकित के अलग होने की खबरें तब सामने आई जब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अन फॉलो कर दिया। हालांकि, दोनों ने अबतक एक-दूसरे के साथ वाली फोटोज और वीडियो नहीं हटाए हैं। प्रियंका और अंकित कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों का रिलेशनशिप टीवी सीरियल उडारियां से शुरू हुआ था। इस सीरियल का पहला एपिसोड साल 2021 में आया था।

बिग बॉस के सीजन 16 में भी नजर आए

इसके अलावा प्रियंका और अंकित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में भी नजर आए थे। शो में भी इनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछे गए थे। लेकिन दोनों ने रिलेशनशिप से साफ इनकार कर दिया था और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त कहा था। दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है।

प्रियंका का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया

ब्रेकअप की खबरों पर अब तक प्रियंका का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अक्सर पार्टी और सोशल गैदरिंग में दोनों साथ नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में होली पर दोनों साथ नजर नहीं आए।

शो ‘तेरे हो जाएं हम’ में साथ दिखेंगे

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका और अंकित दोनों एक साथ सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो ‘तेरे हो जाएं हम’ में नजर आएंगे। शो का प्रीमियर यूट्यूब चैनल ड्रीमियता ड्रामा पर होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#परयक #क #सथ #बरकअप #क #खबर #पर #बल #अकत #गपत #कह #इस #पर #कई #कमट #नह #करन #चहत #एकदसर #क #इसटगरम #पर #अन #फल #कय
2025-03-19 05:37:44
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fankit-gupta-spoke-on-the-news-of-breakup-with-priyanka-134668776.html