0

दतिया में कार से 50 पेटी बियर जब्त, आरोपी गिरफ्तार: चेकिंग में बिना लाइसेंस शराब ले जाते पकड़ाया युवक – datia News

1.44 लाख की बियर और 5 लाख की कार जब्त।

दतिया में जिगना थाना पुलिस ने मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक सफारी कार से 50 पेटी अवैध किंगफिशर बियर बरामद की। हर पेटी में 24 बियर कैन थे, जिनकी कुल कीमत 1.44 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं, जब्त की गई सफारी कार (नंबर यूपी-93 बीसी-7617) की कीमत 5 लाख

.

गाड़ी चेकिंग के दौरान चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर कार को रोका। चेकिंग के दौरान कार से अवैध बियर बरामद हुई। पुलिस ने चालक से शराब ले जाने का लाइसेंस मांगा, जो उसके पास नहीं था।

आरोपी ने अपना नाम महेंद्र पिता दयाराम दांगी बताया, जो दतिया के उनाव रोड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

#दतय #म #कर #स #पट #बयर #जबत #आरप #गरफतर #चकग #म #बन #लइसस #शरब #ल #जत #पकडय #यवक #datia #News
#दतय #म #कर #स #पट #बयर #जबत #आरप #गरफतर #चकग #म #बन #लइसस #शरब #ल #जत #पकडय #यवक #datia #News

Source link