0

पर्यटकों की जिप्सी के सामने तेंदुए ने लगाई गुलाटी: पन्ना टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट ने कैमरे में कैद किया नजारा, वीडियो आया सामने – Panna News

पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की जिप्सी के सामने एक तेंदुए ने गुलाटी लगाई। टूरिस्टों ने सड़क पर गुलाटियां मारते हुए तेंदुए के दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बुधवार को इसका वीडियो सामने आया है, जिसे लोग पसंद कर रहे है।

.

दरअसल, पर्यटक पार्क में सफारी कर रहे थे। अचानक एक तेंदुआ उनकी जिप्सी के सामने आ गया। वह कुछ देर तक पर्यटकों को देखता रहा। फिर उसने सड़क पर गुलांटियां लगानी शुरू कर दीं। इस नजारे को पर्यटकों ने रिकॉर्ड कर लिया। कुछ देर बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों और तेंदुओं सहित कई वन्य प्राणियों को देखने लिए पर्यटक आते हैं।

#परयटक #क #जपस #क #समन #तदए #न #लगई #गलट #पनन #टइगर #रजरव #म #टरसट #न #कमर #म #कद #कय #नजर #वडय #आय #समन #Panna #News
#परयटक #क #जपस #क #समन #तदए #न #लगई #गलट #पनन #टइगर #रजरव #म #टरसट #न #कमर #म #कद #कय #नजर #वडय #आय #समन #Panna #News

Source link