0

नागपुर हिंसा के लिए विक्की कौशल की ‘छावा’ जिम्मेदार: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- लोगों में गुस्सा फिल्म के कारण, एक्टर के सपोर्ट में उतरे फैंस

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में नागपुर में औरंगजेब की क्रब को लेकर विवाद हुआ और हिंसा भड़क उठी। विवाद पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर विक्की कौशल को निशाने पर लिया। उन्होंने इसके लिए विक्की की फिल्म ‘छावा’ को जिम्मेदार ठहराया।

नागपुर हिंसा पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स सीएम की बात को समर्थन करते हुए एक्टर को दोषी मान रहे हैं। वहीं, कुछ एक्टर के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं।

रिजवान हैदर नाम के एक यूजर ने एक्टर विक्की कौशल और फिल्म के डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग की।

लेकिन अब एक्टर के सपोर्ट में उनके फैंस उतर गए हैं। वो लगातार विक्की के सपोर्ट में प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर रहे हैं।

नंदिनी नाम की एक यूजर लिखती हैं- ‘औरंगजेब के दमदार रोल के लिए वे अक्षय खन्ना के पीछे नहीं जाएंगे क्योंकि वह बिल्कुल वैसे ही थे। और उन्हें इस पर गर्व है। वे संभाजी का शानदार चित्रण करने के लिए विक्की कौशल पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि मराठा को इस तरह याद किया जाए। एक निडर, विद्रोही योद्धा जो झुकने से इनकार कर देता है, उनकी कहानी में फिट नहीं बैठता और यही बात उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती है।’

राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘नागपुर हिंसा के लिए विक्की कौशल को दोष देना बहुत गलत है। छावा एक फिल्म है, विक्की कौशल ने एक किरदार निभाया है और मेकर्स ने औरंगजेब की क्रूरता को दिखाया है। लेकिन अब इस देश में कुछ लोगों के लिए औरंगजेब महान हो गया है।’

मुख्यमंत्री ने हिंसा को सोची-समझी साजिश बताई 18 मार्च को विधानसभा में हिंसा पर बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा था कि नागपुर की हिंसा सोची-समझी साजिश लग रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में गुस्सा का कारण ‘छावा’ फिल्म है। इस फिल्म ने लोगों के मन में औरंगजेब के प्रति गुस्सा भड़का दिया है। फिर भी महाराष्ट्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। जो भी दंगे में शामिल होगा तो हम उसके जाति या धर्म की परवाह किए बिना कार्रवाई करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#नगपर #हस #क #लए #वकक #कशल #क #छव #जममदर #सएम #दवदर #फडणवस #न #कह #लग #म #गसस #फलम #क #करण #एकटर #क #सपरट #म #उतर #फस
2025-03-19 09:05:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvicky-kaushals-chhava-is-responsible-for-nagpur-violence-134669462.html