0

आबना नदी में मिला पदमकुंड के सोनू महाराज का शव: नदी में नहाने कूदे, कीचड़ में फंस गए; दादा गुरु का कार्यक्रम निरस्त – Khandwa News

पदमकुंड में मिली सोनू महाराज की लाश।

खंडवा की आबना नदी में डूबने से पदमकुंड निवासी सोनू महाराज की मौत हो गई। बुधवार दोपहर को किशोर कुमार समाधिस्थल के पास से उनका शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में धुत होकर वे नदी में नहाने कूदे थे और कीचड़ में फंस गए। परिजनाें ने बताया

.

दूसरे दिन गोताखोरों ने निकाला शव

बुधवार सुबह 8 बजे से गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे शव को बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दादा गुरु का कार्यक्रम निरस्त

सोनू महाराज दूधतलाई चौपाटी पर पानीपुरी की दुकान लगाते थे। उनके बड़े भाई नवल महाराज चाइनीज फूड की दुकान चलाते हैं। घटना के कारण पदमकुंड से नर्मदा परिक्रमा शुरू करने वाले दादा गुरु का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।

#आबन #नद #म #मल #पदमकड #क #सन #महरज #क #शव #नद #म #नहन #कद #कचड #म #फस #गएदद #गर #क #करयकरम #नरसत #Khandwa #News
#आबन #नद #म #मल #पदमकड #क #सन #महरज #क #शव #नद #म #नहन #कद #कचड #म #फस #गएदद #गर #क #करयकरम #नरसत #Khandwa #News

Source link