0

इंदौर की गेर में हादसा, ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, घबराकर 3 लोग बेहोश, सीएम ने किया कार्यक्रम कैंसिल | Indore ger accident man died being crushed by tractor 3 people fainted in fear CM mohan yadav cancel his program

हादसे के बाद झमते नाचते लोगों के बीच हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर टेंशन की स्थित बन गई। वहीं, भीड़ के बीच दबने के कारण गेर में शामिल 3 लोग घबराहट से बेहोश हो भी गए। जबकि, फाग यात्रा के दौरान एक शख्स की तबीयत भी बिगड़ गई। पुलिस ने जैसे तैसे उसे भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सीएम मोहन का कार्यक्रम कैंसिल, मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इंदौर में चल रही विश्व प्रसिद्ध गेर में पहुंचने से इंकार कर दिया। अशोकनगर के करेला मेले से लौटते समय मुख्यमंत्री कुछ ही देर में इंदौर पहुंचने वाले थे। यहां सीएम मोहन यादव पहुंच रहे थे, लेकिन हादसे के चलते युवक की मौक हो गई। इस दौरान सीएम यादव ने न सिर्फ मृतक के परिजन मृतक को सांत्वना दी, बल्कि शासन की ओर से मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर दी है।

अबतक नहीं हो सकी मृतक की पहचान

गेर में वाहन की चपेट में आए युवक क मौत के बाद गेर में हड़कंप मच गया। फिलहाल, एंबुलेंस की सहायता से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इस दौरान लाखों लोगों में गजब का सोहार्द देखने को मिला, तत्काल एंबिलेंस के घटना स्थल तक पहुंचने और वापस अस्पताल के लिए रवाना होने के लिए एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। बताया जा रहा है कि, अबतक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष मालूम हो रही है। मृतक ने चौकड़ी दार शर्ट और जींस पहन रखी है। सीने पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ने से उसकी पसली में अंदरूनी चोट आई, जिसके चलते उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है।

Source link
#इदर #क #गर #म #हदस #टरकटर #स #कचलकर #यवक #क #मत #घबरकर #लग #बहश #सएम #न #कय #करयकरम #कसल #Indore #ger #accident #man #died #crushed #tractor #people #fainted #fear #mohan #yadav #cancel #program
https://www.patrika.com/indore-news/indore-ger-accident-man-died-being-crushed-by-tractor-3-people-fainted-in-fear-cm-mohan-yadav-cancel-his-program-19470191