अलीराजपुर में रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को फाग यात्रा निकाली गई। यात्रा में राधा-कृष्ण की चलित झांकी सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। यात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से हुई। दो मशीनों से गुलाल और फूलों की वर्षा की
.
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद अनिता चौहान और आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल शामिल हुए। जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे। मंत्री नागरसिंह चौहान ने यात्रा में नृत्य भी किया।
यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा और झंडा चौक से होकर रामदेव मंदिर चौराहे तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों के लिए आइसक्रीम, जलजीरा और जलपान की व्यवस्था की गई।
डीजे की धुन पर लोग थिरकते रहे। जो लोग यात्रा में शामिल नहीं हो सके, उन्होंने अपने घरों की छतों से गुलाल उड़ाकर उत्सव में हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान शहर के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सभी समाज के लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
देखिए फोटो…
फाग यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।

फाग यात्रा में 300 किलो से ज्यादा गुलाल उड़ाया गया।

फाग यात्रा में मंत्री, सांसद और विधायक सहित तमाम नेता शामिल हुए।

यात्रा के दौरान नृत्य करते युवा।

यात्रा में शामिल महिलाएं।
#रगपचम #पर #अलरजपर #म #नकल #फग #यतर #कवटल #गलल #उड #द #मशन #स #बरसए #गए #गलल #और #फल #alirajpur #News
#रगपचम #पर #अलरजपर #म #नकल #फग #यतर #कवटल #गलल #उड #द #मशन #स #बरसए #गए #गलल #और #फल #alirajpur #News
Source link