निवाड़ी जिले के उबौरा स्यामसी गांव में एक किसान की 18 बकरियां मरी मिलीं। आशंका जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने कुएं के पास बने बाड़े में घुसकर बकरियों पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
.
धनीराम कुशवाहा नाम के किसान ने गांव के बाहर कुएं के पास बकरियों के लिए बाड़ा बना रखा था। मंगलवार रात उन्होंने 18 बकरियों को बाड़े में बांधा था। बुधवार सुबह जब वे बकरियों को चारा देने पहुंचे तो सभी बकरियां मृत मिलीं।
इस घटना से धनीराम और उनका परिवार सदमे में है। उन्होंने बताया कि इस हादसे से करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गांव के लोग भी जंगली जानवर को लेकर भयभीत हैं। स्थानीय लोगों ने जानवर की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
पीड़ित किसान धनीराम कुशवाहा ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
#नवड़ #म #बकरय #मर #मल #कसन #न #कह #कस #जगल #जनवर #न #कय #हमल #Niwari #News
#नवड़ #म #बकरय #मर #मल #कसन #न #कह #कस #जगल #जनवर #न #कय #हमल #Niwari #News
Source link