0

लखनऊ में बोले LSG मेंटोर जहीर खान: महेंद्र सिंह धोनी जबतक खेलते रहेंगे तब तक उमड़ता रहेगा जन सैलाब – Lucknow News

लखनऊ में बोले LSG मेंटोर जहीर खान: महेंद्र सिंह धोनी जबतक खेलते रहेंगे तब तक उमड़ता रहेगा जन सैलाब – Lucknow News

लखनऊ के हयात होटल में LSG के मेंटोर जहीर खान ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान लखनऊ में CSK के मैच में जन सैलाब उमड़ने पर उन्होंने कहा कि जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं तब तक पीला जन सैलाब उमड़ता रहेगा।

.

लोगों कौन से लगाओ और प्यार है। यह होना भी चाहिए, जब तक एस धोनी खेल रहे हैं ऐसा ही रहेगा। एमएस धोनी जिनके हीरो हैं वह ऋषभ पंत हमारे कप्तान हैं वह हमारी टीम को आगे ले जाएंगे।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है…।

[full content]

Source link
#लखनऊ #म #बल #LSG #मटर #जहर #खन #महदर #सह #धन #जबतक #खलत #रहग #तब #तक #उमडत #रहग #जन #सलब #Lucknow #News