0

जिला स्तरीय ओलंपियाड में 32 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी: मिला ट्रैकसूट और बैग; इंग्लिश ओलंपियाड के लिए भोपाल रवाना – Jabalpur News

जबलपुर जिले में आयोजित दो दिवसीय ओलंपियाड परीक्षा में 1456 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में चयनित 32 छात्र-छात्राओं का बुधवार को विशेष सम्मान किया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत ने सम्मान समारोह में शिरकत की।

.

सम्मानित छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट, बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, पानी की बॉटल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कैप प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मार्गदर्शक शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए।

जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित थी। कक्षा 2-3 के लिए हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय शामिल थे। कक्षा 4-5 के लिए पर्यावरण विषय अतिरिक्त था। कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान सहित अन्य विषयों की परीक्षा दी।

इसी कार्यक्रम में राज्य स्तरीय इंग्लिश ओलंपियाड के लिए चयनित 7 विद्यार्थियों को भोपाल के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर बस से भोपाल भेजा।

योगेश शर्मा ने बताया कि ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में चिंतन, तार्किक क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। इससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।

#जल #सतरय #ओलपयड #म #छतरछतरओ #न #बज #मर #मल #टरकसट #और #बग #इगलश #ओलपयड #क #लए #भपल #रवन #Jabalpur #News
#जल #सतरय #ओलपयड #म #छतरछतरओ #न #बज #मर #मल #टरकसट #और #बग #इगलश #ओलपयड #क #लए #भपल #रवन #Jabalpur #News

Source link