गायत्री शक्तिपीठ भोपाल ने रंग पंचमी के अवसर पर आदर्श होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जेल मुख्यालय से अधीक्षक दिनेश नरगावे सपत्नीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में न्यायाधीश, मध्य प्रदेश के जोनल समन्वयक राजेश पटेल, महाका
.
सभी अतिथियों का स्वागत भगवान भोलेनाथ के आभूषणों से किया गया। कार्यक्रम में भोपाल के 14 चेतना केंद्र, विभिन्न शाखाएं और सीहोर, मंडीदीप की गायत्री परियोजनाओं के सदस्य शामिल हुए। सभी ने फूलों की बरसा और केसर चंदन तिलक लगाकर होली का त्योहार मनाया। गीत-संगीत के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।

समारोह में समाज में फैली कुरीतियों के उन्मूलन और व्यसन मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया। राजेश पटेल ने शांतिकुंज का संदेश और शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि दिनेश नरगावे ने गायत्री परिवार के समाज निर्माण और जेल में बंदी सुधार कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कविता, गीत, संगीत और मोनो एक्टिंग की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन आरपी हजारी ने किया और आभार रमेश नागर ने व्यक्त किया।
#भपल #म #गयतर #परवर #क #हल #मलन #फल #क #वरष #और #चदन #तलक #स #मनय #तयहर #कई #अधकर #रह #मजद #Bhopal #News
#भपल #म #गयतर #परवर #क #हल #मलन #फल #क #वरष #और #चदन #तलक #स #मनय #तयहर #कई #अधकर #रह #मजद #Bhopal #News
Source link