मंडला में रंग पंचमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने गृह ग्राम खिन्हा रिपटा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मंडला, डिंडोरी, सिवनी और नरसिंहपुर जिले से बड़ी संख्या
.
समारोह में स्थानीय कलाकारों ने फाग गायन प्रस्तुत किया। बुंदेलखंड के राई नृत्य का प्रदर्शन किया गया। लोक कलाकारों ने राधा-कृष्ण की झांकियों पर आधारित मनमोहक नृत्य संगीत पेश किया। कुलस्ते और उनके परिवार ने दूर-दूर से आए समर्थकों के साथ रंग-गुलाल और फूलों से होली खेली। केंद्रीय मंत्री ने खुद भी जमकर नृत्य किया।
माहिष्मती घाट पर भी कार्यक्रम
माहिष्मती घाट पर भी रंग पंचमी का विशेष आयोजन हुआ। पंच चौकी महा आरती ट्रस्ट की ओर से मां नर्मदा को महाआरती अर्पित की गई। श्रद्धालुओं पर पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा की गई। पंच चौकियों के सामने गुलाल उड़ाया गया। नर्मदा तट पर आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया।
मां नर्मदा की महाआरती की गई।
फूलों की होली खेली गई
जिला प्रशासन ने माहिष्मती घाट पर फूलों की होली का आयोजन किया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी रजत सकलेचा और सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

ग्राम खिन्हा रिपटा में फाग गीतों पर नाचते लोग।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ बीजेपी कार्यकर्ता।

#रगपचम #पर #ससद #कलसत #न #गह #गरम #म #कय #डस #मडल #म #करयकरतओ #न #गलल #लगय #महषमत #घट #पर #नरमद #क #महआरत #Mandla #News
#रगपचम #पर #ससद #कलसत #न #गह #गरम #म #कय #डस #मडल #म #करयकरतओ #न #गलल #लगय #महषमत #घट #पर #नरमद #क #महआरत #Mandla #News
Source link