0

डायल-100 नहीं, डायल-112 से पुलिस पहुंचेगी आपके पास: अब रिस्पांस टाइम 20-25 से घटकर 15-20 मिनट रहेगा – Bhopal News

यूरोपीय देशों की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है। इससे इमरजेंसी में लोग अलग-अलग नंबर याद रखने के झंझट से बचेंगे। उत्तर प

.

राज्य में नई एफआरवी सेवा शुरू होने के बाद भी यदि कोई 100 नंबर डायल करेगा, तो उसकी कॉल 112 के कंट्रोल रूम में लैंड होगी। वहां से जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड की कॉल भी डायवर्ट की जा सकेगी। गौरतलब है कि रोज 5.81% मामलों में एफआरवी मौके पर पहुंच रही है।

1200 नई FRV से कम होगा रिस्पॉन्स टाइम

  • मप्र के 55 जिलों के लिए 1200 नई एफआरवी का टेंडर जारी हो चुका है। इससे न सिर्फ पुराने वाहनों की जगह नए वाहन आएंगे, बल्कि एफआरवी की संख्या भी 200 बढ़ जाएगी। इससे इमरजेंसी में लोगों तक पुलिस की पहुंच पहले से तेज होगी।
  • मौजूदा 1000 एफआरवी को मौके पर पहुंचने में 30 मिनट तक लग जाते हैं। नई व्यवस्था में शहरी इलाकों में यह समय 15 मिनट से भी कम होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 20-25 मिनट से घटाकर 15-20 मिनट किया जाएगा।

खतरा भी 31 से थम सकती हैं FRV प्रदेश में एफआरवी सेवा उधारी में चल रही है। पिछले 5 महीने से कंपनी को भुगतान नहीं हुआ है। पुराने ऑपरेटर भारत विकास ग्रुप (बीवीजी) ने सरकार को 50 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान करने का रिमाइंडर भेजा है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि बिना भुगतान और एक्सटेंशन के आगे वाहन संचालन संभव नहीं होगा। अगर 31 मार्च तक कोई फैसला नहीं हुआ, तो डायल-100 के पहिए पूरी तरह थम सकते हैं।

अब तक 8.70 करोड़ कॉल आ चुकी हैं... इसमें से 1.88 करोड़ लोगों तक एफआरवी पहुंची। इनमें से 18.76 लाख महिलाओं को मदद मिली। 11.89 लाख हादसों में मौके पर पहुंची।

#डयल100 #नह #डयल112 #स #पलस #पहचग #आपक #पस #अब #रसपस #टइम #स #घटकर #मनट #रहग #Bhopal #News
#डयल100 #नह #डयल112 #स #पलस #पहचग #आपक #पस #अब #रसपस #टइम #स #घटकर #मनट #रहग #Bhopal #News

Source link