0

जंगल साफ करने के लिए लगाई आग: बुरहानपुर में युवक गिरफ्तार, 3 हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैली थी आग – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर के बोरदली वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने एक युवक को जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा है। नागझिरी बीट में 25 वर्षीय विनोद को गिरफ्तार किया गया।

.

आरोपी ने करीब 3 हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग लगाई थी। उसके पास से माचिस बरामद की गई। पूछताछ में विनोद ने कहा कि वह जंगल को साफ करना चाहता था। इस क्षेत्र में पहले भी 2-3 बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बोरदली रेंजर लखनलाल वास्कले ने बताया

आरोपी विनोद आमगांव थाना खकनार का रहने वाला है। उसका मकसद जानबूझकर आग लगाकर वन विभाग को परेशान करना था।

QuoteImage

डीएफओ विद्याभूषण सिंह और एसडीओ अजय सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। टीम में बोरदली रेंजर लखनलाल वास्कले, डिप्टी रेंजर सुदामा पटेल, वन रक्षक रणछोड़ अवस्या और बीट गार्ड नागझिरी शामिल थे।

नावरा रेंज में भी लगी थी आग

गौरतलब है कि दो दिन पहले नावरा रेंज में एक दिन में ही 3 आग लगने की घटनाएं सामने आई थी। वन विभाग इसके लिए मुनादी भी करा रहा है।

#जगल #सफ #करन #क #लए #लगई #आग #बरहनपर #म #यवक #गरफतर #हकटयर #वन #कषतर #म #फल #थ #आग #Burhanpur #News
#जगल #सफ #करन #क #लए #लगई #आग #बरहनपर #म #यवक #गरफतर #हकटयर #वन #कषतर #म #फल #थ #आग #Burhanpur #News

Source link