आरोपी रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम
भिंड पुलिस ने सिवनी में हेड कॉन्स्टेबल की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम पर 65 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
.
रामनरेश गुर्जर ने 1 जनवरी 2024 को सिवनी में हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना जबलपुर-नागपुर हाईवे पर हुई। हेड कॉन्स्टेबल ठाकुर चोरी की घटना की जांच के लिए आरोपी की गाड़ी की तलाशी लेने का प्रयास कर रहे थे।
हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर
भिंड के एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि आरोपी गोहद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव का रहने वाला है। उस पर भिंड, मुरैना, ग्वालियर और दतिया में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मई 2023 में उसने अपने चाचा जवान सिंह की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की थी।
नवंबर 2022 में ग्वालियर में उसने अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद वह सिवनी-मंडला क्षेत्र में अपनी गैंग बनाकर लूट की वारदातें करने लगा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद गोहद थाना क्षेत्र से कई थानों की पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fthe-accused-of-murder-of-head-constable-arrested-in-seoni-134674330.html
#सवन #म #हड #कनसटबल #क #हतय #क #आरप #गरफतर #हजर #रपए #क #थ #इनम #एक #दरजन #स #जयद #अपरध #म #थ #फरर #Seoni #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/seoni/news/the-accused-of-murder-of-head-constable-arrested-in-seoni-134674330.html