0

अग्रवाल समाज के स्नेह सम्मेलन में उमड़ी भीड़: काशी और वृंदावन के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां – Bhopal News

भोपाल के गुफा मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित अग्रवाल समाज के स्नेह सम्मेलन में 10 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया। यह आयोजन पिछले 50 वर्षों से लगातार हो रहा है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने चंदन का टीका लगाकर और फूलों की वर्षा कर एक-दूसरे को

.

भगवान शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण की झलकियां

कार्यक्रम में काशी और वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान शिव-पार्वती और नंदीगण की जीवंत प्रस्तुति दी। वहीं, वृंदावन के कलाकारों ने राधा-कृष्ण रूप में मोर नृत्य और रासलीला का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने समाज के लोगों के साथ फूलों की होली भी खेली, जिससे कार्यक्रम में भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया।

सामाजिक एकता का मंच बना स्नेह सम्मेलन

इस अवसर पर मानस भवन लालघाटी में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्नेह सम्मेलन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बंसल, संयोजक अनुपम अग्रवाल, महामंत्री मधुर अग्रवाल और कोषाध्यक्ष राजेश मित्तल ने विशिष्ट अतिथियों सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवान दास सबनानी का स्वागत किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पारंपरिक मालवी भोजन का आनंद लिया। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि यह सम्मेलन सामाजिक एकता और परंपराओं को सहेजने का प्रतीक है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fcrowd-gathered-in-the-love-conference-of-agrawal-samaj-134676289.html
#अगरवल #समज #क #सनह #सममलन #म #उमड #भड #कश #और #वदवन #क #कलकर #न #द #मनमहक #परसततय #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/crowd-gathered-in-the-love-conference-of-agrawal-samaj-134676289.html