0

मिस वर्ल्ड 2025 इवेंट विवाद पर तेलंगाना मंत्री की सफाई: बोले- सिर्फ आधा खर्च सरकार उठाएगी, सेक्रेटरी बोलीं मकसद दुनिया को राज्य के बारे में बताना

27 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। तेलंगाना सरकार इस ब्यूटी पेजेंट को हैदराबाद में होस्ट करेगी। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का 72वां एडिशन 7 से 31 मई तक चलेगा। इस ब्यूटी पेजेंट में 120 से अधिक देशों की कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी। तेलंगाना सरकार की मेजबानी के फैसले पर बहस छिड़ हुई है।

तेलंगाना की प्रमुख पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने इसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। बीआरएस ने कांग्रेस सरकार पर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राज्य पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने में मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार का फैसला राज्य को मुसीबत में डालेगा।

20 मार्च को हैदराबाद में इवेंट से जुड़ी प्री लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि मिस वर्ल्ड संस्था के साथ हुए करार के तहत आयोजन पर कुल 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस खर्च को तेलंगाना सरकार और मिस वर्ल्ड लिमिटेड में आधा-आधा बांटा जाएगा। अपने हिस्से के 27 करोड़ का अधिकांश हिस्सा सरकार स्पॉन्सरशिप से जुटाएगी। ऐसी कोशिश की जा रही है।

मिस वर्ल्ड 2025 के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा के साथ पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव।

मिस वर्ल्ड 2025 के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा के साथ पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव।

इन सारे विवादों के बीच दैनिक भास्कर ने पिछले साल की मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा, मिस वर्ल्ड लिमिटेड की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मोर्ले और तेलंगाना सरकार की सेक्रेटरी स्मिता सभरवाल से बात की है। पढ़िए इंटरव्यू की प्रमुख बातें…

सवाल- स्मिता जी, मिस वर्ल्ड जैसा इंटरनेशनल पेजेंट तेलंगाना में होने जा रहा है। इससे राज्य को क्या फायदा मिलेगा?

जवाब- हमारी चाहत है कि इस मंच के जरिए सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी तेलंगाना की संस्कृति, यहां की असल पहचान पहुंचे। वेद-पुराण में तेलंगाना का जिक्र त्रिलिंग देश के रूप में किया गया है। यानी कि तीन लिंगम के बीच की देवभूमि को तेलंगाना कहा गया। कोशिश है कि इस मंच के जरिए पूरे विश्व और हर भारतवासी का तेलंगाना आने का मन करे। हमारी धार्मिक स्थल, यहां की प्राकृतिक सुंदरता, हैदराबाद का जो आर्कषण है, उन्हें लोग देखें। टूरिज्म की तरफ से हमारी कोशिश रहेगी कि इस एक पूरे महीने में हम सबको टूर पर लेकर जाएं। बस ये कहना है कि आप सबका तेलंगाना में स्वागत है। इस मंच के जरिए हम सबको आमंत्रित कर रहे हैं।

सवाल- आपको क्या लगता है इससे टूरिज्म को कितना बढ़ावा मिलेगा?

जवाब- देखिए, ये हमारी तरफ से ब्रांड बिल्डिंग एक्सरसाइज है। यह सच्चाई है कि लोग हैदराबाद शहर को ज्यादा जानते हैं। तेलंगाना के बारे में बहुत ज्यादा जिक्र नहीं होता है। इस 1 महीने में हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे जो टेंपल डेस्टिनेशंस, वाइल्ड लाइफ रिजर्व, टाइगर रिजर्व या फिर हैंडलूम है, उसे लोगों को बता पाएं। यहां पर बहुत सारी यात्रा मनाई जाती है तो इन सभी को लोगों तक पहुंचाया जाए और इस एक्सपीरियंस के बारे में पूरे विश्व को पता चले। निश्चित रूप से इससे टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा इन्वेस्टर जिन्हें टूरिज्म सेक्टर में इनवेस्ट करना है, वो इस जरिए तेलंगाना के बारे में जानकारी हासिल करें। उसके बाद में हम मीटिंग रखेंगे और आगे क्या हो सकता है, इस पर डिस्कस करेंगे।

सुश्री स्मिता सभरवाल, IAS तेलंगाना सरकार में पर्यटन, संस्कृति, आर्कियोलॉजी और युवा मामलों की प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं।

सुश्री स्मिता सभरवाल, IAS तेलंगाना सरकार में पर्यटन, संस्कृति, आर्कियोलॉजी और युवा मामलों की प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं।

सवाल- क्रिस्टीना, आपने मुंबई में अपना खिताब जीता था। मुंबई और हैदराबाद में क्या अलग महसूस हो रहा है?

जवाब- दोनों जगह बिल्कुल अलग है। भारत विविधताओं के साथ एक बहुत बड़ा देश है। मुझे क्यों अलग लगा क्योंकि राज्य, लोग, स्मारक सब अलग हैं। एंजॉय करने का तरीका भी अलग है। मेरा हैदराबाद में दूसरा दिन है और मैं कह सकती हूं कि ये कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस रहा है। मुझे मंदिर, पैलेस देखने का मौका मिला और मैं उन्हें देखकर हैरान हूं।

सवाल- स्मिता जी, तेलंगाना सरकार महिला सशक्तिकरण और ब्यूटी विथ पर्पस को कैसे देखती है?

जवाब- देखिए हर एक का अपना नजरिया है। अगर आप मुझसे से पूछेंगे तो मैं कहूंगी कि सुंदरता तेलंगाना की धरती में है। यहां के लोगों में है। यहां की संस्कृति में सुंदरता है। इस मंच के जरिए हम उसी सुंदरता का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

अगर मिस वर्ल्ड की बात करें तो इसमें शामिल होने वाली 120 लड़कियों में से कईयों के पास प्रोफेशनल अचीवमेंट्स हैं। इनमें कई लड़कियां डॉक्टर और इंजीनियर्स हैं। आगे की पीढ़ी को इनसे प्रेरणा मिलेगी।

सवाल- इस इवेंट से ग्लोबल लेवल पर तेलंगाना और इंडिया की इमेज को क्या फायदा मिलेगा?

जवाब- कोई भी बड़ा इवेंट किसी शहर को चुनने के पहले वहां रोड कनेक्टिविटी, सेफ्टी फैक्टर, लॉ एंड ऑर्डर, सर्विलांस मेकैनिज्म इन सभी फैक्टर को देखती है। हमारे पास सब है। हमारा राज्य और हैदराबाद शहर सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। हमारे यहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से 24 घंटे सर्विलांस है। और ये ट्रैवलर्स के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन में से भी एक है। खास करके महिलाओं और बुजुर्गों के लिए। यहाँ सेफ्टी, रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर, हॉस्पिटैलिटी, ट्रेडिशन सब कुछ है।

इसे हम यहां गंगा-जमुना तहजीब कहते हैं। मिस वर्ल्ड का हैदराबाद में होना हमारे लिए कोई सरप्राइज की बात नहीं है। लेकिन इसी बहाने हम दुनिया को बताएंगे कि ये वो जगह है, जिसे आपको देखना चाहिए।

सवाल- इस आयोजन पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। बीआरएस के लोगों को आप क्या जवाब देना चाहेंगी?

जवाब- देखिए, सरकार का नजरिया सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा देना है। मैंने आपको पहले ही बताया कि हमारे राज्य के बारे में लोगों को पता नहीं है। यहां के टूरिज्म के बारे में पहले लोगों को बताया नहीं गया है।

साउथ इंडिया में मंदिर के नाम पर लोग तिरुपति और मदुरई जाते हैं। हमारे पास ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ सबकुछ है। लेकिन लोगों पता ही नहीं है। तो हमारी कोशिश बस इतनी है कि इस इवेंट के जरिए हम एक महीने में कंटेस्टेंट और मीडिया के जरिए दुनिया को तेलंगाना के बारे में पता चलेगा। मेरे ख्याल से इसमें कुछ भी गलत टाइमिंग नहीं है। मैं तो कहूंगी कि इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। तेलंगाना को बने हुए 10 साल हो चुके हैं। अब वो समय है, जब हम पूरी दुनिया को अपनी ग्रोथ स्टोरी के बारे में बता पाएंगे।

इवेंट के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत पारंपरिक पूजा के साथ की गई। मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना भी पूजा में शामिल हुईं।

इवेंट के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत पारंपरिक पूजा के साथ की गई। मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना भी पूजा में शामिल हुईं।

सवाल- जूलिया मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि वो क्या चीज थी, जिसकी वजह से आपने तेलंगाना के हैदराबाद शहर को 72वें मिस वर्ल्ड पेजेंट के लिए चुना?

जवाब- सबसे पहले तो मैं बता दूं कि उन्होंने हमें चुना। हमारे लिए ये सम्मान की बात है। मैं कॉन्फिडेंट हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि जो लोग यात्रा करते हैं, उनके लिए ये कितना मायने रखता है। तेलंगाना कमाल की जगह है। यहां पर ऐसा बहुत कुछ है, जिससे लोगों की मदद हो सकती है। जब मुझे मेरे परिवार के लिए मेडिकल हेल्प की जरूरत थी, तो यहां के लोगों ने बहुत मदद की। यहां के लोग खास हैं। हमें यहां होने के लिए गर्व महसूस करना चाहिए।

इसके अलावा जब कंटेस्टेंट यहां आएंगी तो उनके साथ उनका परिवार भी होगा। दोस्त और इवेंट से जुड़े बाकी लोग भी होंगे। अलग-अलग देश के लोग एक-दूसरे से बातचीत करेंगे, जिसे पूरी दुनिया देखेगी। मुझे लगता है कि अगर आपके पास टूरिज्म और बढ़िया कम्यूनिकेशन है तो दुनिया बहुत सुंदर जगह है। अगर आप एक-दूसरे बातें शेयर करते हैं तो बहुत कुछ जान सकते हैं।

सवाल- भारत से अतीत में कई सफल मिस वर्ल्ड विजेता रही हैं। आपको क्या लगता है कि वैश्विक मंच पर भारतीय अलग कैसे हैं?

जवाब/क्रिस्टीना- हर कोई अलग है। हर कोई अपना अलग नजरिया लेकर आता है, जिसकी वजह से मिस वर्ल्ड पेजेंट खूबसूरत बन जाता है। दुनिया के हर कोने से अलग-अलग नजरिया के साथ एक जगह जमा होना आपको अलग बना देता है। यहां आप अपने देश को रिप्रेजेंट करती हैं, एक मैसेज देती हैं और दुनिया को अपने देश के बारे में बताती हैं। मिस वर्ल्ड में होने वाले कॉस्ट्यूम राउंड और डांस आपकी पहचान बताता है कि आप कहां से आई हैं। आप कौन हैं। यह एक ग्लोबल फेस्टिवल की तरह होता है।

हैदराबाद के होटल में आयोजित प्री-लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस्टीना क्राउन के साथ पारंपरिक साड़ी में नजर आईं।

हैदराबाद के होटल में आयोजित प्री-लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस्टीना क्राउन के साथ पारंपरिक साड़ी में नजर आईं।

सवाल- स्मिता जी, आखिरी में इस इंटरव्यू के जरिए आप लोगों को कोई मैसेज देना चाहेंगी?

जवाब- जी, एक और प्वाइंट है, जो मैं आपके दर्शकों को बताना चाहूंगी। अभी के समय में हैदराबाद मेडिकल वैल्यू टूरिज्म के मामले में राइजिंग स्टार है। तो हमारे शहर में इतने अच्छे हॉस्पिटल हैं। जिस तरह का ट्रीटमेंट हम ऑफर करते हैं या जिस तरह की सर्जरी यहां हो रही है, वो हैदराबाद के लिए यूनिक है। यहां कई देश के लोग हैं, जो हैदराबाद में ट्रीटमेंट और रिकवरी करना पसंद कर रहे हैं। मैं आपके माध्यम से लोगों को बताना चाहूंगी कि इलाज के मामले में हैदराबाद कई देशों से सस्ती जगह है।

यहां पर मेडिकल वैल्यू टूरिज्म, ईको टूरिज्म, स्पोर्ट्स टूरिज्म, टेंपल टूरिज्म, फिल्म और एंटरटेनमेंट टूरिज्म है। हम लोग भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाहुबली हैं। हम लोग हर साल 300 से अधिक फिल्में बनाते हैं। हमारे यहां पर अभी के समय में 10-15 सेक्टर हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं। एक महीने तक चलने वाली मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के जरिए हम लोगों को इन सारे सेक्टर के बारे में बताएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मस #वरलड #इवट #ववद #पर #तलगन #मतर #क #सफई #बल #सरफ #आध #खरच #सरकर #उठएग #सकरटर #बल #मकसद #दनय #क #रजय #क #बर #म #बतन
2025-03-20 23:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fopposition-in-telangana-attacks-over-miss-world-2025-event-134677179.html