0

मऊगंज में कार ने 7 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर: गंभीर हालत में रीवा रेफर; पहचाने गए चालक के खिलाफ मामला दर्ज – Mauganj News

मऊगंज में एक कार की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुरुवार शाम को मऊगंज थाना क्षेत्र के कटरा मऊगंज मुख्य मार्ग पर ढढनी मोड़ के पास हुआ।

.

घायल बच्चा वार्ड क्रमांक 3 मऊगंज का रहने वाला अश्वनी केवट है। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। परिजन कार का नंबर नहीं देख पाए। लेकिन उन्होंने चालक को पहचान लिया है। परिजनों ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रधान आरक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने इस घटना की पुष्टि की है।

#मऊगज #म #कर #न #वरषय #बचच #क #मर #टककर #गभर #हलत #म #रव #रफर #पहचन #गए #चलक #क #खलफ #ममल #दरज #Mauganj #News
#मऊगज #म #कर #न #वरषय #बचच #क #मर #टककर #गभर #हलत #म #रव #रफर #पहचन #गए #चलक #क #खलफ #ममल #दरज #Mauganj #News

Source link