RCB Vs KKR फैंटेसी -11: सुनील नरेन को कप्तान और विराट कोहली को उप कप्तान चुन सकते हैं
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पहला मुकाबला आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। सुनील नरेन को कप्तान और विराट कोहली को उप कप्तान चुन सकते हैं।
विकेट कीपर विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक को चुन सकते हैं।
- क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने हाल ही में संपन्न SA20 में 115.21 की स्ट्राइक से 159 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 134.41 की स्ट्राइक से 250 रन बनाए हैं।
बैर्ट्स- बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, रिंकू सिंह को चुन सकते हैं।
- विराट कोहली इसी महीने संपन्न वनडे की चैंपियंस ट्रॉफी में एक नाबाद शतक के साथ ही एक अर्धशतक भी जड़ा है। वहीं पिछले साल खेले 15 IPL मैचों में 154.70 की स्ट्राइक से 741 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा है।
- रिंकू सिंह इस साल खेले 3 टी-20 मैचों में 121.87 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 15 मैचों में 148.67 की स्ट्राइक से 741 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर आंद्रे रसेल, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या और सुनील नरेन को चुन सकते हैं।
- आंद्रे रसेल हाल ही में संपन्न इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में खेले 10 मैचों में 156.62 की स्ट्राइक से 130 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 222 रन बनाने के साथ ही 19 विकेट लिए ।
- टिम डेविड हाल ही में संपन्न इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट लीग में खेले 3 मैच में 100 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 158.55 की स्ट्राइक से 241 रन बनाए हैं।
- क्रुणाल पंड्या हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी के खेले 7 मैचों में 90.78 की स्ट्राइक से 256 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 133 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट लिए हैं।
- सुनील नरेन हाल ही में संपन्न इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट लीग के खेले 10 मैचों में 5 विकेट लिए हैं साथ ही 134.88 की स्ट्राइक से 58 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 180.74 की स्ट्राइक से 488 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और यश दयाल को चुन सकते हैं।
- भुवनेश्वर कुमार पिछले साल की आखिरी महीने में संपन्न घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खेले 9 मैचों में 6.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल खेले 16 मैचों में 9.35 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए हैं।
- हर्षित राणा हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के खेले दो मैचों में 4 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।
- वरुण चक्रवर्ती हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप विकेट रहे। उन्होंने केवल 3 मैचों में 4.53 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 15 मैचों में 8.04 की इकोनॉमी से 21 विकेट लिए हैं।
- यश दयाल पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 9.15 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
सुनील नरेन को कप्तान और विराट कोहली को उप कप्तान चुन सकते हैं।

[full content]
Source link
#RCB #KKR #फटस #सनल #नरन #क #कपतन #और #वरट #कहल #क #उप #कपतन #चन #सकत #ह