राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के मोखमपुरा गांव में शुक्रवार शाम को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से निकली आग ने 35 वर्षीय गायत्री बाई के कपड़ों को चपेट में ले लिया।
.
घटना के समय गायत्री बाई घर में खाना बना रही थीं। उनके पति घर के बाहर बैठे थे। अचानक गैस सिलेंडर से आग निकली और उनके कपड़ों में लग गई। परिवार के सदस्यों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं।
इलाज के दौरान दम तोड़ा गंभीर हालत में गायत्री बाई को तुरंत खिलचीपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राथमिक जांच में यह घटना दुर्घटनावश मानी जा रही है। फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्य सदमे में हैं। पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
#रजगढ #म #गस #सलडर #स #लग #आग #महल #क #मत #खन #बनत #समय #हआ #हदस #पलस #कर #रह #जच #rajgarh #News
#रजगढ #म #गस #सलडर #स #लग #आग #महल #क #मत #खन #बनत #समय #हआ #हदस #पलस #कर #रह #जच #rajgarh #News
Source link