0

रैगिंग मामला : दोषी 13 विद्यार्थियों पर कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन | Patrika News

इंदौर. शासकीय कृषि कॉलेज में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने रैगिंग के मामले में हुई कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज के जूनियर विद्यार्थियों के साथ हुई रैगिंग का मामला यूजीसी तक पहुंचा था, जिसके बाद 13 सीनियर्स के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अब सीनियर विद्यार्थी कमेटी की कार्रवाई के विरोध में उतरे हैं। उन्होंने कृषि कॉलेज के कार्यालय के बाहर धरना दिया और कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गई।

कृषि कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच के बाद 13 सीनियर विद्यार्थियो पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर महाविद्यालयीन गतिविधियों में शामिल होने से बाहर कर दिया। कमेटी के पास रैगिंग के फोटो, वीडियो पहुंचे थे। इसमें सीनियर विद्यार्थी फर्स्ट ईयर के छात्र-छात्राओं की रैगिंग लेते नजर आ रहे हैं। 13 सीनियर छात्रों को पूरी डिग्री पाठ्यक्रम की अवधि तक छात्रवृत्ति व अन्य लाभों से वंचित किया है। उनके छात्रावास में भी प्रवेश पर रोक लगाई है।शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि हम लोगों पर झूठे आरोप लगाए गए है। कॉलेज प्रशासन ने 7 मार्च को पत्र जारी किया था, जो हमें 20 मार्च को प्राप्त हुआ है। कार्रवाई के खिलाफ कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन दिया। नारेबाजी कर ये विद्यार्थी कार्रवाई को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। बहरहाल, कॉलेज प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारी छात्रों से बात कर रहा है।

डीन बोले- कार्रवाई सही की गईकॉलेज के डीन डॉ. भरत सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों में रैंगिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है। इन विद्यार्थियों ने जूनियर्स के साथ रैगिंग की है। हमारी एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच में पूछताछ की, जिसमें विद्यार्थियों ने वहां होने की बात स्वीकारी है। इसके बाद कार्रवाई की गई है।

Source link
#रगग #ममल #दष #वदयरथय #पर #कररवई #क #वरध #म #परदरशन #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/ragging-case-protest-against-action-taken-against-13-guilty-students-19475742