दमोह| मौसम में आए बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से दिन व रात में ठंडक बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले पांच दिनों के दौरान आंशिक बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान अधिकतम तापमा
.
अधिकतम सापेक्षित आर्द्रता 65 से 73 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 38-44 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा की दिशा उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पूर्व में चलने एवं औसत हवा की गति 2.2 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. राजेश खबसे के अनुसार दो दिनो बाद मौसम खुलने की संभावना है। जिसे देखते हुएगेहूं एवं चना फसलों की कटाई का कार्य शीघ्र संपन्न करें। अधिक देरी होने से दाना झड़ने की संभावना बढ़ जाती है। भंडारण के लिए दलहनी फसल के बीजों में 8-10 प्रतिशत नमी हो, इसके लिए बीजों को धूप में अच्छी तरह सुखाएं।
#अगल #द #दन #तक #बदल #छए #रहन #क #सभवन #Damoh #News
#अगल #द #दन #तक #बदल #छए #रहन #क #सभवन #Damoh #News
Source link