0

मॉडल अनिता कॉबी का वीभत्स हत्याकांड: किडनैप कर गैंगरेप किया फिर गला रेता, चेहरे और शरीर की कई हड्डियां तोड़ी; नग्न मिली थी लाश

2 घंटे पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक

साल 1986 की बात है….

मिस वेस्टर्न का खिताब जीत चुकीं अनिता कॉबी सिडनी में रहती थीं। वो रोज की तरह काम से घर के लिए निकली थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं।

अगले दिन अनिता की लाश मिली, वो भी ऐसी हालत में जिसे देखकर लोग कांप उठे। गला काटकर लगभग अलग कर दिया गया था, शरीर पर कपड़े नहीं थे, हाथ और चेहरे की हड्डियां टूट चुकी थीं और शरीर पर कटीले तारों से पिटाई के अनगिनत निशान थे।

अनिता की हत्या और उनके साथ हुई वीभत्सता देखकर पूरे ऑस्ट्रेलिया में आक्रोश था। एक रेडियो जॉकी ने तो अथॉरिटी के खिलाफ जाकर अनिता की लीक हुई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़ डाली, जिससे विरोध और बढ़ गए। वर्ल्ड मीडिया की भी इस केस पर नजर थी। कई दिनों तक ये केस अनसुलझा रहा, लेकिन फिर एक चोरी की कार इस घटना की सारी परतें खुल गईं। जब पुलिस कातिलों तक पहुंची, तो कोर्ट ने भी उन्हें ऐसी सजा सुनाई, जो उस समय हर किसी के लिए एक सबक बन गई।

आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में पढ़िए अनिता कॉबी की किडनैपिंग, गैंगरेप और हत्या की वो कहानी, जिसे ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे वीभत्स क्राइम में शामिल किया जाता है-

ऑस्ट्रेलिया में मिस वेस्टर्न का खिताब जीतने वालीं अनिता सिडनी हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम करती थीं। साल 1982 में अनिता ने कॉलेज में अपने साथ पढ़ने वाले जॉन कॉबी से शादी की थी। हालांकि 1986 में दोनों अलग हो गए तो अनीता अपने पेरेंट्स के साथ ब्लैकटाउन में रहने लगीं।

अनिता और जॉन की शादी साल 1982 में हुई थी।

अनिता और जॉन की शादी साल 1982 में हुई थी।

अलग होने के बावजूद उनके जॉन से अच्छे संबंध थे। बीते कुछ दिनों से वो दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एक और मौका देने की कोशिश कर रहे थे।

फोन बूथ खराब था, टैक्सी नहीं थी, तो पैदल घर के लिए निकली थीं

अनिता कॉबी के लिए 2 फरवरी 1986 एक आम दिन था। वो दोपहर करीब 3 बजे हॉस्पिटल से निकलीं। उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ डिनर किया और फिर घर के लिए रवाना हो गईं। उन्होंने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और ब्लैकटाउन स्टेशन पर उतर गईं। आमतौर पर उनके पिता उन्हें ब्लैकटाउन से पिक कर घर तक लाया करते थे। उस दिन अनीता वहां के एक फोन बूथ से पिता को कॉल करने पहुंची थीं, लेकिन उस दिन फोन काम नहीं कर रहा था। आसपास कोई टैक्सी भी नहीं थी, तो वो पैदल ही घर की तरफ बढ़ने लगीं। ये आखिरी बार था, जब स्टेशन के पास कुछ लोगों ने उन्हें देखा था।

अनिता कॉबी ने साल 1976 में मिस वेस्टर्न सबर्ब ब्यूटी पेजेंट जीता था।

अनिता कॉबी ने साल 1976 में मिस वेस्टर्न सबर्ब ब्यूटी पेजेंट जीता था।

काफी देर हो चुकी थी, लेकिन अनिता घर नहीं पहुंचीं। उनके पेरेंट्स को लगा कि शायद वो डिनर के बाद अपनी दोस्त के घर चली गई होंगी, ऐसे में वो बेफिक्र होकर सो गए। अगले दिन 3 फरवरी को उन्होंने अनिता से संपर्क करने के लिए हॉस्पिटल में कॉल किया, तो पता चला वो वहां आई ही नहीं।

इस समय तक परिवार को उनकी फिक्र होने लगी। उन्होंने दोस्त से संपर्क किया, तो उसने बताया कि बीते दिन डिनर के बाद अनिता घर निकल गई थीं।

हालात संदिग्ध लगने पर घरवालों ने तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। ये दिन भी बीत गया, लेकिन अनिता की कोई खबर नहीं मिली।

अगली सुबह जो हुआ, वो झकझोर कर रख देने वाला था। 4 फरवरी की सुबह करीब साढ़े 9 बजे तबेले के मालिक ने देखा कि कई गाय झुंड बनाकर खड़ी हैं। वो उन्हें नजरअंदाज कर काम पर निकल गया। आधे घंटे बाद उसने देखा कि गाय तब भी उसी जगह झुंड बनाकर खड़ी थीं। कुछ अटपटा लगने पर वो करीब गया तो देखा एक बिना कपड़ों की लड़की की लाश पड़ी है। उसने तुरंत पुलिस खबर दी। शरीर पर कपड़े नहीं थे, लेकिन लाश की उंग्लियों में मिली वेडिंग रिंग से साफ हो गया कि वो लाश अनिता कॉबी की ही है।

क्राइम सीन से अनिता की लाश ले जाती लोकल पुलिस।

क्राइम सीन से अनिता की लाश ले जाती लोकल पुलिस।

जब लाश का पोस्टमॉर्टम हुआ, तो पुलिस भी सिहर गई। हत्या से पहले अनिता को टॉर्चर किया गया था, उनके साथ गैंगरेप हुआ था। उनके चेहरे की कई हड्डियां टूटी हुई थीं। हाथों की उंगलियां उखड़ी हुई थीं। ब्रेस्ट, कंधे, जांघों में मारपीट के कई निशान थे। हिप, जांघों और पैरों में कांटेदार तार से मारे जाने के घाव थे। गर्दन पर भी कई जख्म थे, उनका कान और फूड पाइप भी कट चुका था और सिर धड़ से लगभग अलग हो चुका था। हाथ की तीन उंगलियां काटे जाने से लटक चुकी थी। उनके साथ एक नहीं, कई बार, कई लोगों द्वारा रेप किया गया। मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार, गला कटने के 2 मिनट बाद ही अनिता ने दम तोड़ दिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेट गवर्नमेंट ने इससे जुड़ी सूचना देने वाले को 50 हजार डॉलर ( 2022 के मुताबिक 149 हजार डॉलर) इनाम देने की घोषणा की। भारतीय रुपए में ये रकम करीब 12 लाख 88 हजार होती है। वहीं 6 फरवरी को रेडियो होस्ट जॉन लॉज ने अनिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की लीक कॉपी को नियमों के खिलाफ जाकर ऑन-एयर पढ़ा। उन्होंने हत्या के क्रूर तरीके और घिनौने अपराध की परत खोल दी।

शो ऑन एयर होते ही ऑस्ट्रेलिया की जनता प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आई। जनता में आक्रोश था, वो जल्द से जल्द कातिल तक पहुंचने के लिए पुलिस पर दबाव बना रही थी।

पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले अनिता के पति जॉन को प्राइम सस्पेक्ट मानते हुए हिरासत में लिया, हालांकि जल्द ही उन्हें क्लीनचिट दे दी गई।

कार चोरी की घटना से मिले कत्ल के सुराग

कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कातिलों तक पहुंचने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं था। ऐसे में कॉन्स्टेबल डेबी वैलेस ने घटना होने से पहले हुए हालातों को करीब से समझने के लिए अनिता कॉबी की तरह ही हुलिया बनाया और उसी रास्ते पर निकलीं, जहां उन्हें आखिरी बार देखा गया था। इसी दौरान डिटेक्टिव्स उस रास्ते में अनिता की तस्वीरें दिखाते हुए हर शख्स से उनसे जुड़ी जानकारी जुटा रहे थे। इसी समय एक मुखबिर ने पुलिस को बताया कि जिस दिन अनिता लापता हुई थीं, उसी दिन उस इलाके की एक कार चोरी हुई थी।

जांच में सामने आया कि कार चोरी के मामले में कुल 5 लोग ट्रेवर्स, माइकल मुरडॉक, लेस, माइकल मर्फी, गैरी मर्फी शामिल थे। इनमें से ज्यादातर लोगों के क्रिमिनल रिकॉर्ड थे। 21 फरवरी को ट्रेवर्स, मुरडोक, लेस मर्फी की गिरफ्तारी अलग-अलग ठिकानों से हुई। पुलिस हिरासत में जब ट्रेवर्स ने कार चोरी का आरोप कबूल कर लिया, तो लेस और मुरडोक को बेल दे दी गई। जब ट्रेवर्स से अनिता कॉबी की हत्या से जुड़े सवाल किए गए तो वो साफ तौर पर मुकर गया। हालांकि पुलिस को उस पर पूरा शक था।

मामले का मुख्य आरोपी ट्रेवर्स महज 18 साल का था।

मामले का मुख्य आरोपी ट्रेवर्स महज 18 साल का था।

कुछ घंटों बाद उसने पुलिस से अपनी एक दोस्त को कॉल कर सिगरेट मंगवाने की रिक्वेस्ट की। उसने पुलिस को अपनी दोस्त का नंबर दिया। दरअसल, वो महिला ट्रेवर्स की गर्लफ्रेंड थी। पुलिस ने चालाकी से उसे पुलिस स्टेशन बुलाया और उससे मदद की अपील की।

पुलिस ने उससे कहा कि वो ट्रेवर्स से मिलकर उससे गुनाह कबूल करवाए। मामला इतना संगीन था कि वो भी आसानी से मान गई। पुलिस रिकॉर्ड में उस महिला का नाम गोपनीय रखते हुए उसे मिस एक्स नाम दिया गया।

प्लान के तहत पुलिस ने मिस एक्स के कपड़ों में छिपी हुई वॉयस रिकॉर्डिंग डिवाइस लगाई। वो ट्रेवर्स से मिलने लॉकअप में अकेले पहुंची। जब उसने ट्रेवर्स से अनिता के बारे में सवाल किया, तो उसने चंद मिनटों में ही गुनाह कबूल कर लिया। उसने ये भी बताया कि उसके 4 साथी माइकल मुरडॉक, लेस, माइकल मर्फी, गैरी मर्फी भी इस हत्याकांड में शामिल हैं।

ट्रेवर्स के साथियों को सबूत के साथ पकड़ने के लिए मिस एक्स को उनके घर भेजा गया। इस बार भी उसके कपड़ों में रिकॉर्डिंग डिवाइस लगाई गई और वो कामयाब भी रहीं। रिकॉर्डिंग मिलते ही पुलिस ने ट्रेवर्स के 4 दोस्तों को भी तत्कान गिरफ्तार कर लिया। अनिता के मर्डर के 22 दिन बाद पुलिस के पास पांचों हत्यारे थे, लेकिन अब सवाल था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो 5 क्रिमिनल्स ने अनिता को टॉर्चर कर, रेप कर हत्या कर दी।

आरोपियों के रिकॉर्ड हुए कन्फेशन के अनुसार, 2 फरवरी की रात करीब 10 बजे अनिता ब्लैकटाउन स्टेशन से निकलकर घर की तरफ बढ़ रही थीं, तभी सभी 5 आरोपी चोरी की कार लिए हुए उनके पास आकर रुके। रास्ता सुनसान था। कार से दो लोग उतरे और घसीटते हुए अनिता को कार में जबरदस्ती बैठा लिया। चलती कार में ही पांचों आरोपियों ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा। अनिता घर जाने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं। उन्होंने ये भी बताया कि उनके मेंस्ट्रुअल साइकिल चल रहे हैं। इसके बावजूद उन लोगों ने रहम नहीं किया।

आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने के बाद ट्रेवर्स को क्राइम सीन में ले जाती पुलिस।

आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने के बाद ट्रेवर्स को क्राइम सीन में ले जाती पुलिस।

एक आरोपी ने उनके चेहरे पर जोरदार वार किया, जिससे उनकी नाक और जबड़ा टूट गया। इसके बाद चलती कार में ही सभी आरोपी अनिता के साथ जबरदस्ती कर उसका शोषण करते रहे।

कुछ देर बाद उन्होंने अनिता के बैग से पैसे चुराए और फ्यूल स्टेशन से फ्यूल खरीदा। इसके बाद सभी रीन रोड के तबेले में चले गए। वहां सभी ने मिलकर बारी-बारी से अनिता का रेप किया और लगातार उसके साथ मारपीट करते रहे। वो लोग अनिता को कांटों की तार से पीट रहे थे और लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे।

रिकॉर्ड हुए कन्फेशन के अनुसार, पांचों अपनी हवस मिटाने के बाद अनिता को झाड़ियों में छोड़कर निकलने लगे। तभी ट्रेवर्स ने अपने साथियों से कहा कि लड़की ने उनकी शक्ल देख ली है, वो पुलिस में खबर कर सकती है। उसने सबसे कहा कि अगर अनिता को जिंदा छोड़ा तो वो पकड़े जा सकते हैं। उसकी बात सुनकर सभी अनिता को मारने के लिए राजी हो गए। ट्रेवर्स ने उनका गला रेता और बाकी उसका साथ देते रहे। पांच आरोपियों में से दो आरोपी ट्रेवर्स और माइकल मर्फी महज 18-18 साल के थे।

16 मार्च 1987 को ट्रायल शुरू हुआ। 10 जून 1987 को सभी को हत्या और रेप के आरोप में दोषी पाया गया। 16 जून को सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, वो भी बिना पैरोल के।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी इन हस्तियों की भी अनसुनी दास्तानें पढ़िए-

15वीं मंजिल से गिरकर मॉडल की मौत, गुत्थी अनसुलझी:देर रात शराब पार्टी के बाद अर्धनग्न मिली अर्पिता, बॉयफ्रेंड और दोस्तों पर हत्या का शक

10 दिसंबर 2017 की बात है

मॉडल और एंकर अर्पिता तिवारी, अपने बॉयफ्रेंड पंकज जाधव के साथ मुंबई के मीरा रोड इलाके में स्थित मानवस्थल बिल्डिंग की 15वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1501 में पहुंचती हैं। उस फ्लैट में पहले से ही पंकज के 4 दोस्त और एक कुक मौजूद थे। सभी का पार्टी करने का प्लान था। देर रात तक शराब पीते हुए सभी जमकर मस्ती करते हैं। लेकिन अगली सुबह, उस फ्लैट में मौजूद हर शख्स के लिए भयावह थी। उनकी तलाश शुरू की गई तो कुछ घंटों बाद उनकी अर्धनग्न लाश दूसरी मंजिल के AC डक्ट में झूलती मिली। खून से लथपथ लाश में सिर्फ अंडरगार्मेंट्स ही थे। पूरी खबर पढ़िए…

फैशन व्लॉगर ऋतिका सिंह हत्याकांड:हाथ-गला बांधकर चौथी मंजिल से फेंका, घर के बाथरूम में रोता-बिलखता मिला लिव-इन पार्टनर, जानिए क्या थी वजह

आगरा, वो शहर जो मोहब्बत की निशानी ताजमहल के लिए मशहूर है, लेकिन साल 2022 में इस शहर में ऐसा कुछ हुआ, जब मोहब्बत, रिश्ता और इंसानियत शर्मसार हो गई।

तारीख- 24 जून 2022, जगह- ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट, आगरा

दोपहर का समय था। सोसाइटी सुनसान थी कि अचानक गार्ड और अपार्टमेंट के लोगों को पहले एक चीख सुनाई दी और फिर धड़ाम से कुछ गिरने की। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link
#मडल #अनत #कब #क #वभतस #हतयकड #कडनप #कर #गगरप #कय #फर #गल #रत #चहर #और #शरर #क #कई #हडडय #तड #नगन #मल #थ #लश
2025-03-21 23:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsydney-model-nurse-anita-cobby-gang-rape-murder-mystery-134682086.html