बिजली कंपनी ने बकाया बिजली बिल वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया है। मार्च की क्लोजिंग को देखते हुए कंपनी ने विशेष अभियान शुरू किया है।
.
कंपनी ने गांवों में डोमेस्टिक और कृषि कनेक्शन काटने के साथ कई जगह ट्रांसफॉर्मर भी उतार दिए हैं। शहरी क्षेत्रों में बकायादारों के कनेक्शन काटकर चेतावनी दी जा रही है।
कई बकायादार दिन में काटे गए कनेक्शन को रात में फिर से जोड़ लेते हैं। इस बिजली चोरी को रोकने के लिए कंपनी ने रविवार रात से विशेष रात्रि चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसके लिए चार टीमें बनाई गई हैं, जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं।
रविवार रात 8 बजे से शुरू हुआ यह अभियान देर रात तक चला। टीमें बकायादारों के घर जाकर न केवल बिल की वसूली कर रही हैं, बल्कि अवैध कनेक्शन भी काट रही हैं।
कंपनी के एई अजीत भूमरकर ने बताया कि कुछ लोग कटे हुए कनेक्शन को फिर से जोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। कंपनी की टीमें रात में भी घर-घर जाकर चेकिंग कर रही हैं।
कटे कनेक्शन को जोड़ा तो बनेगा चालान
इस रात्रिकालीन अभियान में वसूली के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। पहली टीम में खेमराज नागर, दूसरी टीम में रूपेश गोलिया, महेंद्र यादव, रामबाबू, तीसरी टीम में देवराम कर्मा, राम प्रसाद यादव, जय सिंह विश्वकर्मा को तैनात किया गया है। चौथी टीम में एई अजीत भूमरकर भी मॉनिटरिंग करेंगे। रविवार देर रात तक चले अभियान में अलग अलग वार्डों में 40 कनेक्शन काटे गए, जबकि कनेक्शन काटने के बाद बिजली चालू करने वालों को चेतावनी दी। सोमवार से ऐसे बकायादारों पर चलानी कार्रवाई होगी।
#दन #म #कट #कनकशन #रत #म #जडन #पर #कररवई #बजल #कपन #क #टम #कर #रह #चकग #biaora #News
#दन #म #कट #कनकशन #रत #म #जडन #पर #कररवई #बजल #कपन #क #टम #कर #रह #चकग #biaora #News
Source link